औरैया: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज यानी गुरुवार को औरैया के दौरे पर रहेंगी. राज्यपाल गुरुवार सुबह 10:00 बजे कार से औरैया पहुंचेंगी. यहां वह वृद्धा आश्रम का निरीक्षण करेंगी इसके अलावा वे टीबी से ग्रसित बच्चों को भी संबोधित करेंगी. इतना ही नहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल यहां महिला स्वयं सहायता समूह के साथ बैठक भी करेंगी. बता दें कि बुधवार को राज्यपाल कानपुर पहुंची थीं. जहां उन्होंनें आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए आवश्यक सामग्री का वितरण किया. इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल औरैया में वृद्धा आश्रम का निरीक्षण करेंगी. 11:00 बजे से 11:30 बजे के बीच राज्यपाल गेल के आशियाना सभागार में टीवी से संक्रमित बच्चों को संबोधित करेंगी. 12:00 बजे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल महिला स्वयं सहायता समूह के साथ बैठक भी करेंगी. 3:15 बजे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गेल से लखनऊ के लिए रवाना होंगी.
बता दें कि राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के मार्गदर्शन में प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए आवश्यक सामग्री के वितरण का अभियान चलाया जा रहा है. अभी लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज और मेरठ जनपद में आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने का कार्य किया गया है. लखनऊ जनपद में स्थित 130 आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा सम्पन्न बनाए जाने के लिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा अपने संस्थानों के सहयोग से वृहद अभियान चलाया गया है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के प्रयासों से विश्वविद्यालय के सम्बद्ध संस्थानों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने में बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- राज्यपाल ने की राजर्षि टण्डन व अवध विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक