औरैय: जनपद में एनटीपीसी (NTPC) के प्रशासनिक भवन में शुक्रवार को “बालिका सशक्तिकरण अभियान” (GEM) 2022 का शुभारंभ किया गया. इसमें ग्रामीण क्षेत्र के 40 बच्चियों को स्कूली किट मुहैया कराई गई. साथ ही उन्हें सशक्त बनाने के लिए एक माह तक प्रशिक्षण दिए जाने की ओर एक अनोखी पहल की गई.
वहीं, NTPC औरैया के अपर महाप्रबंधक रॉय थॉमस ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बालिका सशक्तिकरण अभियान 20 मई से शुरू होकर 16 जून 2022 तक चलेगा. हमारी परियोजना इस प्रशिक्षण हेतु पूर्णरूपेण तत्पर है. NTPC के मुख्य महाप्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि यह हमारे अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह का एक स्वप्न था कि हम बालिका सशक्तिकरण मिशन की दिशा में ग्रामीण बालिकाओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने, उनके सपनों को एक नया आयाम देने, उनके अंतर्मन में आशा, आत्मविश्वास, कुछ कर गुजरने की ललक जगाने के लिए अहम भूमिका निभाए और भारत सरकार के “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान में यथोचित योगदान दे सकें. इसी के चलते इस अभियान की शुरूआत की गई है.
यह भी पढ़ें- इंटरमीडिएट की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
वहीं, महाप्रबंधक (तकनीकि सेवाएं) जसवीर सिंह अहलावत ने कहा कि बालिका सशक्तीकरण मिशन के अंतर्गत औरैया परियोजना द्वारा समीपवर्ती ग्रामों के विद्यालयों की 40 बालिकाओं को अपने यहां एक माह तक प्रशिक्षण के लिए रखा जाएगा. इस दौरान उनके आवास, भोजन की व्यवस्था के साथ-साथ उन्हें बेसिक शिक्षा के अतिरिक्त योग, क्राफ्ट और अन्य गतिविधियों, जैसे नृत्य, संगीत व्यक्तित्व विकास, कौशल विकास से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. हमारा प्रयास है कि हम बालिका सशक्तीकरण मिशन के माध्यम से ग्रामीण परिवेश की बालिकाओं के सशक्तीकरण की दिशा में एक छोटा-सा योगदान दे सकें.
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (औरैया) और अध्यक्षा, जागृति महिला मंडल के साथ महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं), अन्य विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण, जागृति महिला मंडल की सदस्याएं आदि लोग मौजूद रहें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप