औरैया: जिले के सहायल में जुलूस निकालने वाले चारों सिपाहियों को एसपी ने शनिवार देर शाम निलंबित कर दिया. ये चारों सिपाही भाजपा नेता से अभद्रता करने पर लाइन हाजिर किए गए थे. जिसके बाद ये माला पहनकर जुलूस निकालते हुए लाइन में आमद कराने पहुंचे थे.
दरअसल, बीते दिनों सहायल कस्बे में सहायल मण्डल भाजपा के महामंत्री सोनू मिश्रा के साथ चार सिपाही प्रतीक सिंह, ओमजी पांडेय, सुनील चाहर व श्यामसुंदर ने अभद्रता व गाली गलौज की थी. इस बाबत एसपी सुनीति ने चारों सिपाहियों को लाइन हाजिर किया था.
इन सिपाहियों ने पुलिस लाइन के लिए अपनी विदाई में पहनाई गई मालाओं के साथ ही कस्बे में कई बाइकों के साथ जुलूस निकाला और पुलिस लाइन में आमद कराने के लिए रवाना हो गए.
सिपाहियों ने खुद ही सोशल मीडिया पर जुलूस का फोटो वायरल किया था. इस मामले में एसपी ने शनिवार की देर शाम थानाध्यक्ष और लाइन हाजिर हुए सिपाहियों का जवाब तलब किया. उसके बाद एसपी सुनीति ने चारों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया. वहीं मास्क नहीं लगाने पर सिपाहियों के साथ उनके साथियों के बाइकों के चालान भी काटे गए.