अयोध्या : जनपद में पुलिस ने फर्जी कंपनी बनाकर लोगों से ठगी करने वाले 15 हजार रुपये के इनामी जालसाज को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी अनी बुलियन आई विजन कंपनी का डायरेक्टर धरणीधर उपाध्याय है. अनी बुलियन आई विजन कंपनी पर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक कंपनी लोगों को पैसे दोगुने करने की स्कीम देकर पैसे गबन करती थी.
अनी बुलियन आई विजन कंपनी के नाम से ठगी करने वाले शातिर को पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करके रविवार को करोड़ों की ठगी करने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी धरणीधर उपाध्याय पर अयोध्या जिले के अलावा अन्य जिलों सुल्तानपुर, अमेठी, लखनऊ, देवरिया में जालसाजी के दर्जनों केस दर्ज हैं. जालसाज का सरगना 2 वर्षों से पुलिस को चकमा दे रहा था. जिले की कुमारगंज पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार किया है.
अनी बुलियम आई विजन नाम की फ्राड कंपनी के डायरेक्टर धरणीधर उपाध्याय कुमारगंज थाना क्षेत्र का निवासी है. अयोध्या जनपद की पुलिस ठगी करने वाले शातिर को काफी समय से तलाश कर थी. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय(ED) के लखनऊ स्थित जोनल कार्यालय में वर्ष 2020 में मनी लांड्रिंग के मामले में केस दर्ज किया था.
इसे पढ़ें- पति डेढ़ साल के बेटे को पिलाता है सिगरेट, खिलाता है पान मसाला, महिला ने SSP से की शिकायत