औरैया : जनपद में एक दिन के लिए 11 मेधावी छात्राओं को डीएम और एसपी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों का कार्यभार सौंपा गया. इसमें सभी ने सुबह से ही अपने दफ्तरों में बैठकर लोगों की समस्याएं सुनीं. गेल डीएवी की 12वीं की छात्रा जयंती पुरवार को एक दिन के लिए डीएम का कार्यभार सौंपा गया. इस दौरान उन्होंने सुबह से ही अपने दफ्तर में बैठकर लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका मौके पर निस्तारण भी किया.
एक दिन के लिए डीएम बनी जयंती पुरवार से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि उनके और उनके परिवार के लिए गर्व की बात है कि उन्हें एक दिन के लिए सांकेतिक अधिकारी के रूप में डीएम का चार्ज दिया गया है. इस दौरान उन्हें काफी कार्यों और विभागों के बारे में जानकारी मिलेगी. इसके साथ ही उनका उत्साह भी बढ़ेगा. डीएम बनी जयंती पुरवार ने बच्चों को संदेश देते हुए कहा, 'आप जो भी करें अपना बेहतर करने की कोशिश करें. हो सकता है आने वाले वर्ष में आप भी एक दिन के लिए इस महत्वपूर्ण कुर्सी पर बैठकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करेंगे.'
इसे भी पढ़ें- मवाना में तैयार हो रही महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी, सीएम करेंगे उद्घाटन
इन पदों पर काबिज हुईं मेधावी छात्राएं
मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद के गेल डीएवी की 12वीं की मेधावी छात्रा जयंती पुरवार को डीएम, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दिबियापुर की 10वीं की छात्रा अल्का को एसपी, स्वामी प्रेम शिवानंद इंटर कॉलेज की 12वीं की तान्या सिंह को मुख्य विकास अधिकारी, एमए इस्लामियां इंटर कॉलेज की 12वीं की छात्रा गौरी राजपूत को मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दिबियापुर की 12वीं की छात्रा कौशिकी को जिला पंचायत राज अधिकारी, सेंट साईंनाथ इंटर कॉलेज दिबियापुर की 12वीं की छात्रा मानसी दुबे को जिला विद्यालय निरीक्षक, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दिबियापुर की 10वीं की छात्रा अपूर्वा मिश्रा को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, चौ. विशम्भर सिंह भाबाइका औरैया को जिला समाज कल्याण अधिकारी, लक्ष्मी नारायण इंटरनेशनल हा. अछल्दा की 10वीं की छात्रा अनुष्का गुप्ता को जिला कृषि अधिकारी, सेंट साईंनाथ इंटर कॉलेज दिबियापुर की 12वीं की छात्रा दीप्ति दुबे को जिला कार्यक्रम अधिकारी और एमएस इंटर कॉलेज उमरैन की 10वीं की छात्रा परिपूर्ति यादव को जिला प्रोबेशन अधिकारी का पदभार सौंपा गया.