ETV Bharat / state

कानपुर इटावा नेशनल हाईवे पर डबल डेकर बस पलटी, 20 यात्री घायल - auraiya road accident

औरैया में डबल डेकर बस पलटने से 20 लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. यह हादसा कानपुर इटावा नेशनल हाईवे पर हुआ.

औरैया
औरैया
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 11:25 AM IST

औरैया: जिले में शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे कानपुर-इटावा नेशनल हाईवे पर कानपुर जा रही यात्रियों से भरी डबल डेकर शताब्दी बस अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में पलट गई. हादसे में करीब 20 लोग घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां से 9 लोगों को रेफर कर दिया गया.

राजस्थान से सवारियां लेकर कानपुर जा रही तेज रफ्तार डबल डेकर बस जनपद के एनएच 19 पर दीपाली गेस्ट हाउस के सामने लखनपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बस के दो चालकों सहित करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की वजह से नेशनल हाईवे पर जाम लग गया. घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी दिगंबर कुशवाहा, सीओ भारत पासवान, कोतवाल मुकेश सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. बस में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला गया. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बस में सवार यात्री व हादसे के चश्मदीद घनश्याम ने बताया कि चालक के नशे में होने और बस की छत पर अधिक सामान लोड करने की वजह से हादसा हुआ. वहीं, सीओ सिटी प्रदीप कुमार ने बताया कि जनपद में औरैया इटावा मार्ग पर दीपाली गेस्ट हाउस के सामने एक स्लीपर बस ड्राइवर को नींद आ जाने के चलते डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. अभी घटना में करीब 11 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 9 लोगों को रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: बिना फिटनेस और रजिस्ट्रेशन सड़क पर दौड़ रहे नगर निगम के सैकड़ों वाहन

औरैया: जिले में शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे कानपुर-इटावा नेशनल हाईवे पर कानपुर जा रही यात्रियों से भरी डबल डेकर शताब्दी बस अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में पलट गई. हादसे में करीब 20 लोग घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां से 9 लोगों को रेफर कर दिया गया.

राजस्थान से सवारियां लेकर कानपुर जा रही तेज रफ्तार डबल डेकर बस जनपद के एनएच 19 पर दीपाली गेस्ट हाउस के सामने लखनपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बस के दो चालकों सहित करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की वजह से नेशनल हाईवे पर जाम लग गया. घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी दिगंबर कुशवाहा, सीओ भारत पासवान, कोतवाल मुकेश सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. बस में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला गया. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बस में सवार यात्री व हादसे के चश्मदीद घनश्याम ने बताया कि चालक के नशे में होने और बस की छत पर अधिक सामान लोड करने की वजह से हादसा हुआ. वहीं, सीओ सिटी प्रदीप कुमार ने बताया कि जनपद में औरैया इटावा मार्ग पर दीपाली गेस्ट हाउस के सामने एक स्लीपर बस ड्राइवर को नींद आ जाने के चलते डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. अभी घटना में करीब 11 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 9 लोगों को रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: बिना फिटनेस और रजिस्ट्रेशन सड़क पर दौड़ रहे नगर निगम के सैकड़ों वाहन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.