औरैया: जिले के दिबियापुर के कृष्णा नगर मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव दो मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने आस-पास के तीन किलोमीटर के एरिया को कंटेनमेंट जोन और दो किलोमीटर के एरिया को बफर जोन घोषित कर दिया है. जिलाधिकारी अभिषेक सिंह और एसपी सुनीति ने इलाके का दौरा कर अधिकारियों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया.
इस दौरान जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को रास्तों पर पूरी तरह बैरिकेटिंग कराने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कंटेनमेंट जोन में दुकानों को पूरी तरह बंद रखने का निर्देश दिया. इसके साथ ही डीएम ने कहा कि, पूरे कंटेनमेंट जोन में लोगों के घरों से निकलने के साथ ही लोगों के आने जाने पर भी पाबंदी रहेगी.
इसके साथ ही डीएम ने एमओआईसी अधीक्षक डॉ जितेंद्र को स्वास्थ्य टीमें गठित कर कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन के सभी् लोगों का सैंपल कलेक्ट करने का निर्देश दिया. वहीं डीएम ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिए कि वह हॉटस्पॉट क्षेत्र में बैरिकेटिंग लगाएं एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाएं जिससे कि चिकित्सकों को सैंपल लेने में कोई असुविधा ना हो.
साथ ही डीएम ने नगर पंचायत दिबियापुर के ईओ को हॉटस्पॉट क्षेत्र में साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा डीएम ने मंडी सचिव दिबियापुर को हॉटस्पॉट क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी कराने का निर्देश दिया.
आपको बता दें कि, यह जनपद का पांचवा हॉटस्पॉट क्षेत्र है. इस हॉटस्पॉट क्षेत्र में कुल 1390 मकान है जिसकी अनुमानित जनसंख्या 7139 है. इस क्षेत्र के पांच व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है. जबकि दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
जिलाधिकारी ने बताया कि, क्वारंटीन सेंटर सरस्वती विद्या मंदिर दिबियापुर में 43 व्यक्ति रखे गये हैं. जबकि पीबीआरपी एकेडमी दिबियापुर में 59 और कम्युनिटी सेंटर खानपुर में 18 लोग क्वारंटीन किए गये हैं.
इसके अलावा डीएम ने कहा कि, लॉकडाउन के दौरान अगर किसी को कोई समस्या होती है तो वह जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम के नंबर 05683249660 पर संपर्क कर सकता है.