औरैया: रविवार को जिले के मंडी समिति ग्राउंड में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की चुनावी जनसभा का आयोजन हुआ. जनसभा में जिलेभर के कार्यकर्ता और इटावा से लोकसभा सांसद अशोक दोहरे भी मौजूद थे. अशोक दोहरे जैसे ही प्रधानमंत्री की विकास योजनाओं को बताने के लिए मंच पर पहुंचे. वैसे ही जनसभा स्थल पर मौजूद जनता ने हूटिंग शुरू कर उनका विरोध शुरू कर दिया.जनता की सांसद के खिलाफ नारेबाजी देख सांसद ने जन संबोधन को बीच में ही छोड़ दिया.
वहीं जब विरोध कर रहे युवाओं से विरोध का कारण जानने के लिए मीडिया ने युवाओं से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि पांच वर्षों के समूचे कार्यकाल में सांसद जी ने एक बार भी जनता का रुख नहीं किया और जब चुनावी समय आया तो सम्बोधन कर रहे हैं. इसलिए हम इनका जमकर विरोध कर रहे है.