औरैयाः गुरुवार को जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में एक युवक का शव नहर में मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
नहर से युवक का शव बरामद
- मामला जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र का है.
- यहां भीखेपुर गांव निवासी कुंवर गुर्जर का शव नहर में तैरता मिला.
- ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
- पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- वहीं पुलिस ने नहर के किनारे से कुल्हाड़ी और जूता बरामद किया.
मृतक के परिजनों का कहना है कि रोज की भांति कुंवर नहर के किनारे भैंसें चराने गया था लेकिन वह वापस नहीं लौटा. बुधवार दोपहर से वह गायब था. पुलिस को मामले की जानकारी देने के बाद पुलिस ने खोजने का प्रयास भी किया था, लेकिन वह नहीं मिला.