ETV Bharat / state

दोहरे हत्याकांड में जेल में बंद पूर्व सपा एमएलसी के भाई का करोड़ों का घर सीज, पुलिस ने कराई मुनादी - मंजुल चौबे सुधा हत्याकांड

औरैया में दोहरे हत्याकांड में जेल में बंद पूर्व सपा एमएलसी के भाई के करोड़ों की संपत्ति पर पुलिस ने कार्रवाई (Auraiya Kamlesh Pathak Bhai House Seized) की है. न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की.

पुलिस ने मुनादी कराकर मकान को सीज कर दिया.
पुलिस ने मुनादी कराकर मकान को सीज कर दिया.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 25, 2023, 7:03 PM IST

पुलिस ने मुनादी कराकर मकान को सीज कर दिया.

औरैया : चर्चित डबल मर्डर मामले में प्रशासन ने आरोपी पूर्व सपा एमएलसी कमलेश पाठक के भाई के करोड़ों के मकान को शनिवार को सीज कर दिया. पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई. मकान पूर्व सपा एमएलसी के भाई संतोष पाठक की पत्नी के नाम पर है. पुलिस ने मुनादी कराकर नोटिस भी चस्पा करा दिया है. हत्याकांड के सभी आरोपी जेल में बंद हैं.

आवास का ताला तोड़ अंदर पहुंची पुलिस : जनपद के बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड मामले में आरोपी पूर्व सपा एमएलसी कमलेश पाठक व उनके भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख संतोष पाठक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. शनिवार को औरैया प्रशासन और पुलिस ने सदर कोतवाली क्षेत्र के इंडियन ऑयल चौकी इलाके में स्थित पूर्व एमएलसी कमलेश पाठक के भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख संतोष पाठक की पत्नी के नाम पर बने आवास को लाउडस्पीकर से मुनादी कराकर सीज कर दिया. कार्रवाई से पहले टीम ने आवास का ताला तोड़ा फिर अंदर दाखिल हुई.

अधिवक्ता और उनकी बहन की गोली मारकर की थी हत्या : जनपद में 15 मार्च 2020 को पुलिस की मौजूदगी में दिनदहाड़े अधिवक्ता मंजुल चौबे व उनकी चचेरी बहन सुधा की हत्या कर दी गई थी. पूर्व सपा एमएलसी कमलेश पाठक व उसके भाई संतोष पाठक ने गोली मारकर वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने हत्याकांड के सभी दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. एसडीएम सदर अखिलेश कुमार ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय से गैंगस्टर की कार्रवाई के तहत नोटिस पहले दिया जा चुका था. शनिवार को लाउडस्पीकर से मुनादी कर आवास को सीज किया गया. मकान संतोष पाठक की पत्नी के नाम है. इसे कुर्क करने का आदेश हो चुका है.

यह भी पढ़ें : दारोगा की रिवाल्वर छीनकर पुलिस टीम पर किया फायर, मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली

पुलिस ने मुनादी कराकर मकान को सीज कर दिया.

औरैया : चर्चित डबल मर्डर मामले में प्रशासन ने आरोपी पूर्व सपा एमएलसी कमलेश पाठक के भाई के करोड़ों के मकान को शनिवार को सीज कर दिया. पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई. मकान पूर्व सपा एमएलसी के भाई संतोष पाठक की पत्नी के नाम पर है. पुलिस ने मुनादी कराकर नोटिस भी चस्पा करा दिया है. हत्याकांड के सभी आरोपी जेल में बंद हैं.

आवास का ताला तोड़ अंदर पहुंची पुलिस : जनपद के बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड मामले में आरोपी पूर्व सपा एमएलसी कमलेश पाठक व उनके भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख संतोष पाठक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. शनिवार को औरैया प्रशासन और पुलिस ने सदर कोतवाली क्षेत्र के इंडियन ऑयल चौकी इलाके में स्थित पूर्व एमएलसी कमलेश पाठक के भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख संतोष पाठक की पत्नी के नाम पर बने आवास को लाउडस्पीकर से मुनादी कराकर सीज कर दिया. कार्रवाई से पहले टीम ने आवास का ताला तोड़ा फिर अंदर दाखिल हुई.

अधिवक्ता और उनकी बहन की गोली मारकर की थी हत्या : जनपद में 15 मार्च 2020 को पुलिस की मौजूदगी में दिनदहाड़े अधिवक्ता मंजुल चौबे व उनकी चचेरी बहन सुधा की हत्या कर दी गई थी. पूर्व सपा एमएलसी कमलेश पाठक व उसके भाई संतोष पाठक ने गोली मारकर वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने हत्याकांड के सभी दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. एसडीएम सदर अखिलेश कुमार ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय से गैंगस्टर की कार्रवाई के तहत नोटिस पहले दिया जा चुका था. शनिवार को लाउडस्पीकर से मुनादी कर आवास को सीज किया गया. मकान संतोष पाठक की पत्नी के नाम है. इसे कुर्क करने का आदेश हो चुका है.

यह भी पढ़ें : दारोगा की रिवाल्वर छीनकर पुलिस टीम पर किया फायर, मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.