ETV Bharat / state

यूपी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 5 गिरफ्तार, 3 के पैर में लगी गोली

औरैया में रविवार रात मुठभेड़ में गौ तस्कर गैंग के दो बदमाश पकड़े गए. एक के पैस में गोली लगी है. इनके पास से 38 पशु बरामद हुए हैं. वहीं, शामली में भी मुठभेड़ में तीन बदमाश पकड़े गए.

औरैया
औरैया
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 7:08 AM IST

Updated : Jun 26, 2023, 9:18 AM IST

औरैया/शामली: सदर कोतवाली क्षेत्र में रविवार रात एसओजी टीम और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गौ तस्कर गैंग के दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से 38 पशुओं को बरामद किया. वहीं, शामली में भी पुलिस ने तीन लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए 2 बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

24 जून की रात को एसओजी टीम व सदर कोतवाली पुलिस ने ट्रक में लादकर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 38 पशुओं को घेराबंदी कर बरामद किया था. लेकिन, ट्रक सवार तस्कर मौके से फरार हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने जांच कर ट्रक मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. जांच में जुटी एसओजी टीम व कोतवाली पुलिस की रविवार रात बाइक सवार गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई. इसमें गौ तस्कर गैंग के दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में एक तस्कर गोली लगने से घायल हो गया. वहीं, एक अन्य तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 2 तमंचे और कई कारतूस बरामद हुए. मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही एसपी चारू निगम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया.

एसपी चारू निगम ने बताया कि बीती 24 और 25 जून की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग पशुओं को ट्रक में लादकर उनकी तस्करी के लिए जा रहे हैं. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें एक्टिव हो गई थी. नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी इटावा की ओर जा रहा एक ट्रक पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग में टक्कर मार कर भाग गया. कुछ दूरी बाद ट्रक में सवार लोग ट्रक को छोड़कर मौके से भाग गए. ट्रक से पुलिस ने 38 पशुओं को बरामद किया था.

ट्रक मालिक मोहम्मद शादाब निवासी सट्टी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी. जांच में पता चला कि 6 लोग इस कारोबार में संलिप्त हैं. इनकी खोजबीन जारी थी. तभी रविवार रात पुलिस को सूचना मिली कि मामले में संलिप्त मोहम्मद शादाब अपने एक अन्य साथी के साथ कहीं जा रहा है. पुलिस ने सदर कोतवाली क्षेत्र के भगौतीपुर के पास घेराबंदी कर उसे रोकने का प्रयास किया. तभी तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जबावी फायरिंग में मोहम्मद शादाब पैर में गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने मुठभेड़ में शादाब के साथ-साथ उसके साथी रजत अल्ताफ रजा को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से 2 तमंचे और कुछ कारतूस बरामद किए हैं.

शामली कोतवाली क्षेत्र में 22 जून की रात करीब साढ़े आठ बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने सिंभालका गांव के पास बलवा निवासी शमशाद नाम के शख्स से हथियारों के दम पर 3 हजार रुपये की नकदी और मोबाइल फोन लूट लिया था. इस वारदात के बाद बदमाशों ने रात करीब आठ बजकर 45 मिनट पर बलवा रेलवे अंडर पास के पास गांव बलवा निवासी आस मोहम्मद नाम के ग्रामीण से 3500 रुपये की नकदी और मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था. लूट की दोनों वारदातों के बाद 24 जून को भी शाम करीब साढ़े सात बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने बलवा बाईपास पर रेलवे ओवरब्रिज के पास मुजफ्फरनगर जिले के गांव रोनी हाजीपुर निवासी शेखर नाम के युवक से लूट की थी. बदमाश युवक से 2 हजार की नकदी, आधार कार्ड, मोबाइल लूटने के बाद बाइक की चाबी छीनकर मौके से फरार हो गए थे. लूट की इन तीनों वारदातों पर एसपी ने नाराजगी जाहिर करते हुए खुलासे के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया था. इसके बाद से ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी.

एसपी शामली अभिषेक ने बताया कि रविवार शाम पुलिस टीमों को लूटपाट की वारदातों में सक्रिय बदमाशों की आवाजाही की जानकारी मिली थी. इसके बाद रात के समय बलवा अंडरपास के पास हुई मुठभेड़ में एसओजी और शामली कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीमों ने मुठभेड़ के दौरान गांव नाला कांधला निवासी सौरभ और गांव भनेड़ा निवासी वसीम को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दोनों बदमाशों के एक अन्य साथी एलम निवासी सौरभ पंवार को भी पुलिस ने दबोच लिया. एसपी ने बताया कि दोनों घायल बदमाशों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. बदमाशों के कब्जे से लूटी हुई नकदी के रूप में 7500 रुपये, तीन मोबाइल फोन, दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस और वारदातों में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई है. जबकि घटनास्थल से बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायर करने से संबंधित 6 खोखा कारतूस भी बरामद कर लिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: अमरोहा में दिनदहाड़े महिला की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

औरैया/शामली: सदर कोतवाली क्षेत्र में रविवार रात एसओजी टीम और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गौ तस्कर गैंग के दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से 38 पशुओं को बरामद किया. वहीं, शामली में भी पुलिस ने तीन लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए 2 बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

24 जून की रात को एसओजी टीम व सदर कोतवाली पुलिस ने ट्रक में लादकर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 38 पशुओं को घेराबंदी कर बरामद किया था. लेकिन, ट्रक सवार तस्कर मौके से फरार हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने जांच कर ट्रक मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. जांच में जुटी एसओजी टीम व कोतवाली पुलिस की रविवार रात बाइक सवार गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई. इसमें गौ तस्कर गैंग के दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में एक तस्कर गोली लगने से घायल हो गया. वहीं, एक अन्य तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 2 तमंचे और कई कारतूस बरामद हुए. मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही एसपी चारू निगम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया.

एसपी चारू निगम ने बताया कि बीती 24 और 25 जून की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग पशुओं को ट्रक में लादकर उनकी तस्करी के लिए जा रहे हैं. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें एक्टिव हो गई थी. नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी इटावा की ओर जा रहा एक ट्रक पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग में टक्कर मार कर भाग गया. कुछ दूरी बाद ट्रक में सवार लोग ट्रक को छोड़कर मौके से भाग गए. ट्रक से पुलिस ने 38 पशुओं को बरामद किया था.

ट्रक मालिक मोहम्मद शादाब निवासी सट्टी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी. जांच में पता चला कि 6 लोग इस कारोबार में संलिप्त हैं. इनकी खोजबीन जारी थी. तभी रविवार रात पुलिस को सूचना मिली कि मामले में संलिप्त मोहम्मद शादाब अपने एक अन्य साथी के साथ कहीं जा रहा है. पुलिस ने सदर कोतवाली क्षेत्र के भगौतीपुर के पास घेराबंदी कर उसे रोकने का प्रयास किया. तभी तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जबावी फायरिंग में मोहम्मद शादाब पैर में गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने मुठभेड़ में शादाब के साथ-साथ उसके साथी रजत अल्ताफ रजा को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से 2 तमंचे और कुछ कारतूस बरामद किए हैं.

शामली कोतवाली क्षेत्र में 22 जून की रात करीब साढ़े आठ बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने सिंभालका गांव के पास बलवा निवासी शमशाद नाम के शख्स से हथियारों के दम पर 3 हजार रुपये की नकदी और मोबाइल फोन लूट लिया था. इस वारदात के बाद बदमाशों ने रात करीब आठ बजकर 45 मिनट पर बलवा रेलवे अंडर पास के पास गांव बलवा निवासी आस मोहम्मद नाम के ग्रामीण से 3500 रुपये की नकदी और मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था. लूट की दोनों वारदातों के बाद 24 जून को भी शाम करीब साढ़े सात बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने बलवा बाईपास पर रेलवे ओवरब्रिज के पास मुजफ्फरनगर जिले के गांव रोनी हाजीपुर निवासी शेखर नाम के युवक से लूट की थी. बदमाश युवक से 2 हजार की नकदी, आधार कार्ड, मोबाइल लूटने के बाद बाइक की चाबी छीनकर मौके से फरार हो गए थे. लूट की इन तीनों वारदातों पर एसपी ने नाराजगी जाहिर करते हुए खुलासे के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया था. इसके बाद से ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी.

एसपी शामली अभिषेक ने बताया कि रविवार शाम पुलिस टीमों को लूटपाट की वारदातों में सक्रिय बदमाशों की आवाजाही की जानकारी मिली थी. इसके बाद रात के समय बलवा अंडरपास के पास हुई मुठभेड़ में एसओजी और शामली कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीमों ने मुठभेड़ के दौरान गांव नाला कांधला निवासी सौरभ और गांव भनेड़ा निवासी वसीम को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दोनों बदमाशों के एक अन्य साथी एलम निवासी सौरभ पंवार को भी पुलिस ने दबोच लिया. एसपी ने बताया कि दोनों घायल बदमाशों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. बदमाशों के कब्जे से लूटी हुई नकदी के रूप में 7500 रुपये, तीन मोबाइल फोन, दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस और वारदातों में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई है. जबकि घटनास्थल से बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायर करने से संबंधित 6 खोखा कारतूस भी बरामद कर लिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: अमरोहा में दिनदहाड़े महिला की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

Last Updated : Jun 26, 2023, 9:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.