औरैया: जिले के जालौन चौराहे पर एसपी सुनिति ने फीता काटकर यातायात माह का शुभारंभ किया. इस दौरान जहां उन्होंने वाहन चालकों से हेलमेट पहनने की अपील की. वहीं उनके स्वागत में एनसीसी कैडेट्स कदमताल करते हुए दिखाई दिए. इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ, यातायात प्रभारी निरीक्षक अंकित शर्मा, कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार दुबे सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा.
पुलिस अधीक्षक ने की अपील
पुलिस अधीक्षक ने वाहन चालकों को जागरूक करते हुए कहा कि यदि जान है तो जहान है. हेलमेट से स्वयं की सुरक्षा होती है. सभी चार पहिया वाहन वाले सीट बेल्ट का प्रयोग करें, जिससे यदि घटना हो जाए तो वह सुरक्षित रहें. साथ ही पुलिस अधीक्षक ने वाहन चालकों से कहा कि वह वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करें. शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होने के साथ-साथ वाहन चालकों के लिए समस्या पैदा कर सकती है.
यह भी पढ़े: यूपी में 21 IPS और PPS अधिकारियों का तबादला
यातायात प्रभारी को दिए निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने यातायात प्रभारी अंकित शर्मा को निर्देश दिए कि वह वाहन चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट पहने अवश्य देखें. यदि ऐसा न हो तो उन्हें समझाने का प्रयास करें. यदि फिर भी वाहन मालिक न माने तो उनका चालान काट कर कार्रवाई की जाए.
.