ETV Bharat / state

दवा लेकर घर जा रही वृद्धा को ट्रैक्टर ने कुचला, ग्रामीणों ने किया हंगामा - औरेया में सड़क हादसा

औरैया में वृद्धा को ट्रैक्टर ने कुचला दिया. इससे वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 8:44 PM IST

औरैया: जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र के सल्हापुर गांव में एक वृद्धा अपने पति के साथ दवा लेकर लौट रही थी. तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने वृद्धा को रौंद दिया, जिससे वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई. चालक मौके पर ही ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला. वहीं, आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा काटा. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

शनिवार दोपहर फफूंद थाना क्षेत्र के साहब नगर जैतपुर डेरा बंजारा निवासी यशपाल सिंह नायक अपनी 60 वर्षीय पत्नी रेवती देवी को सौ शैय्या अस्पताल से दवा दिलाकर ऑटो से गांव वापस आ रहे थे. ऑटो चालक ने रेवती को फफूंद ककोर मार्ग पर जनता इंटर कॉलेज के सामने उतारा ही था कि पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. सड़क पर गिरते ही ट्रैक्टर का अगला और पिछला पहिया रेवती देवी के ऊपर से गुजर गया. जिससे रेवती देवी की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर मौके पर ही छोड़कर भाग निकला. वृद्धा की मौत की जानकारी पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. शव देख ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा काटने लगे. ग्रामीणों की मांग थी की उच्च अधिकारी मौके पर आए तभी शव उठने देंगे. जिस पर सीओ अजीतमल भरत पासवान और कार्यवाहक थाना अध्यक्ष जाकिर हुसैन भी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का भरोसा दिया.

इसके बाद ग्रामीणों को शांत कराकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ भरत पासवान ने बताया कि शनिवार को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा.वृद्धा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत

औरैया: जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र के सल्हापुर गांव में एक वृद्धा अपने पति के साथ दवा लेकर लौट रही थी. तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने वृद्धा को रौंद दिया, जिससे वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई. चालक मौके पर ही ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला. वहीं, आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा काटा. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

शनिवार दोपहर फफूंद थाना क्षेत्र के साहब नगर जैतपुर डेरा बंजारा निवासी यशपाल सिंह नायक अपनी 60 वर्षीय पत्नी रेवती देवी को सौ शैय्या अस्पताल से दवा दिलाकर ऑटो से गांव वापस आ रहे थे. ऑटो चालक ने रेवती को फफूंद ककोर मार्ग पर जनता इंटर कॉलेज के सामने उतारा ही था कि पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. सड़क पर गिरते ही ट्रैक्टर का अगला और पिछला पहिया रेवती देवी के ऊपर से गुजर गया. जिससे रेवती देवी की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर मौके पर ही छोड़कर भाग निकला. वृद्धा की मौत की जानकारी पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. शव देख ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा काटने लगे. ग्रामीणों की मांग थी की उच्च अधिकारी मौके पर आए तभी शव उठने देंगे. जिस पर सीओ अजीतमल भरत पासवान और कार्यवाहक थाना अध्यक्ष जाकिर हुसैन भी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का भरोसा दिया.

इसके बाद ग्रामीणों को शांत कराकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ भरत पासवान ने बताया कि शनिवार को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा.वृद्धा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.