औरैया: विधूना कोतवाली क्षेत्र के 9 लोग मिजोरम में फंसे हुए हैं. ये सभी लोग मजदूरी करने गए थे. लेकिन लॉकडाउन के चलते सब फंस गए. उन्होंने बताया कि उनके पास जो भी राशन था, वह सब खत्म हो गया है. अब उनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं बचा है, वहीं प्रशासन से भी कोई मदद नहीं मिल रही है. इसके लिए उन्होनें जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है.
घटना की जानकारी पर औरेया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने तत्काल एक पत्र के माध्यम से सभी 9 लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था की है. दरअसल, एक मजदूर ने वीडियो बनाकर जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई थी.
इसे भी पढ़ें- औरैया: मदरसे से पकड़े गए 13 जमाती, प्रशासन के किया क्वारंटाइन