औरैया: ठंड और कोहरे के कारण न सिर्फ गाड़ियों की रफ्तार में कमी आई है बल्कि सड़क हादसों में भी इजाफा हुआ है. घने कोहरे के कारण मंगलवार तड़के इटावा से कानपुर की ओर जा रही कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं. जिससे गाड़ियों में सवार करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें सैफई रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद से हाईवे पर लंबा जाम लग गया. घटनास्थल का एसपी व डीएम ने निरीक्षण कर जल्द से जल्द जाम खुलवाने के निर्देश दिए.
हादसे की जानकारी होते ही एसपी अपर्णा गौतम व डीएम अभिषेक मीणा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. हादसे की वजह से हाईवे पर लंबा जाम लग गया. उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया जाए, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े.
सदर कोतवाली क्षेत्र के करमपुर स्थित NH-19 पर इटावा से कानपुर की तरफ जा रहा एक ट्रक डिवाइडर से टकरा गया था. तड़के कोहरा होने के कारण पीछे आ रही गाड़ियों को दुर्घटनाग्रस्त ट्रक दिखा नही, जिससे पीछे आ रहे कई वाहन आपस में टकरा गए. हादसे में करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
-अपर्णा गौतम, एसपी