ETV Bharat / state

औरैया सड़क हादसा: मृतकों की संख्या हुई 26, घायल 34 मजदूरों का इलाज जारी - deaths in auraiya road accident

औरैया सड़क हादसे में प्रवासी मजदूरों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 26 हो गया है. वहीं हादसे में घायलों की संख्या 34 है, जिनका इलाज जारी है.

auraiya
औरैया सड़क हादस.
author img

By

Published : May 17, 2020, 8:25 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया: जिले में शनिवार को हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एसपी औरैया सुनीति ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. वहीं 34 घायलों का इलाज जारी है. शनिवार को औरैया सड़क हादसे में ट्रक और डीसीएम की टक्कर हो गई थी. इसमें सवार सभी मजदूर राजस्थान के भरतपुर से अपने-अपने घरों को लौट रहे थे और वे सभी बिहार और झारखंड जा रहे थे.

auraiya
SP ने जारी किया प्रेस नोट.

शनिवार को 24 मजदूरों की मौत का आंकड़ा सामने आया था. वहीं घायलों की संख्या 35 बताई जा रही थी. औरैया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने ये जानकारी साझा की थी. शनिवार देर रात एसपी ने एक प्रेस नोट जारी किया, जिसमें मृतकों और घायलों के आंकड़े की पुष्टि की गई. इसके अनुसार मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 26 हो गया और 34 घायलों का उपचार किया जा रहा है.

बता दें, हादसे में गंभीर रूप से घायलों को सैफई के लिए रेफर किया गया था. 35 घायलों में से 15 लोगों को सैफई रेफर किया गया था. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी. साथ ही सभी घायलों और पीड़ितों को हर संभव राहत प्रदान करने का भरोसा दिलाया था.

औरैया: जिले में शनिवार को हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एसपी औरैया सुनीति ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. वहीं 34 घायलों का इलाज जारी है. शनिवार को औरैया सड़क हादसे में ट्रक और डीसीएम की टक्कर हो गई थी. इसमें सवार सभी मजदूर राजस्थान के भरतपुर से अपने-अपने घरों को लौट रहे थे और वे सभी बिहार और झारखंड जा रहे थे.

auraiya
SP ने जारी किया प्रेस नोट.

शनिवार को 24 मजदूरों की मौत का आंकड़ा सामने आया था. वहीं घायलों की संख्या 35 बताई जा रही थी. औरैया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने ये जानकारी साझा की थी. शनिवार देर रात एसपी ने एक प्रेस नोट जारी किया, जिसमें मृतकों और घायलों के आंकड़े की पुष्टि की गई. इसके अनुसार मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 26 हो गया और 34 घायलों का उपचार किया जा रहा है.

बता दें, हादसे में गंभीर रूप से घायलों को सैफई के लिए रेफर किया गया था. 35 घायलों में से 15 लोगों को सैफई रेफर किया गया था. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी. साथ ही सभी घायलों और पीड़ितों को हर संभव राहत प्रदान करने का भरोसा दिलाया था.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.