औरैया: यूपी के औरैया स्थित सेहुद गांव में अमृत सरोवर तालाब की खुदाई के दौरान जमीन से 10वीं शताब्दी की एक प्राचीन सूर्य भगवान की मूर्ति मिली है. ग्राम प्रधान ने पत्थर की मूर्ति मिलने की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी. मूर्ति को दिबियापुर थाने में सुरक्षित रखवाया गया है. इस मूर्ति को कुछ लोग सूर्य भगवान की मूर्ति बता रहे हैं, तो कुछ भगवान श्री कृष्ण की. जिलाधिकारी ने पुरातत्व विभाग की टीम को मूर्ति का परीक्षण करने को कहा है.
औरैया जनपद के भाग्य नगर ब्लाॅक के ग्राम पंचायत सेहुद में पीबीआरपी स्कूल के पास स्वतंत्रता सेनानी राजाराम अमृत सरोवर तालाब की खुदाई की जा रही है. इसी दौरान खुदाई में मजदूरों को एक प्राचीन काल की पत्थर की मूर्ति मिली है, जो पूरे गांव में कौतूहल का विषय बनी हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार, मूर्ति कई वर्षों पुरानी है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि यह प्राचीन मूर्ति किस भगवान की है. कोई इसे सूर्य भगवान की मूर्ति बता रहा है तो कोई राधाकृष्ण की. वहीं, कुछ लोग राम लक्ष्मण और गौतम बुद्ध की बता रहे हैं. फिलहाल, अधिकारी मूर्ति के बारे में जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: Gyanvapi Mosque Case: पूजा की अनुमति और धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में सुनवाई आज
औरैया डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सेहुद गांव में अमृत सरोवर के लिए तालाब की खुदाई की जा रही है. इसी दौरान वहां एक पुरानी पत्थर की एक मूर्ति मिली है. इसकी जानकारी पुरातत्व विभाग को दे दी गई है. मूर्ति की अधिक जानकारी पुरातत्व विभाग से ही मिलेगी. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि यह मूर्ति हर्षवर्धन के जमाने की लग रही है. क्योंकि, कई बार खुदाई के दौरान कन्नौज में भी ऐसी ही मूर्तियां निकली थीं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप