औरैया: जनपद में लोक निर्माण विभाग का मिक्सर प्लांट जिला मुख्यालय ककोर से महज 6 किलोमीटर दूर समाधान के पुरवा स्थित गांव में संचालित है. प्लांट से निकलने वाला काला धुंआ ग्रामीणों के लिए काल बना हुआ है. गांव में ऑक्सीजन की कमी और अत्यधिक कार्बन डाई ऑक्साइड से लोगों में बीमारी बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें खाना पीना और रहना अब मुश्किल लग रहा है. प्लांट वाले स्थान से सटे तकरीबन 15 परिवार तो 24 घंटों धुएं का प्रकोप झेल रहे हैं.
दिया गया नोटिस
जब मामला संज्ञान में आया तो इस मामले में तत्परता दिखाते हुए जिलाधिकारी के निर्देशन के बाद रानियां से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने प्लांट का निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने प्लांट में कई खामियां पाईं. चिमनी की ऊंचाई, आबादी के भीतर प्लांट का संचालन, धुएं की लौ में तीव्रता जैसी अनेक खामियों के चलते प्लांट को नोटिस दे दिया गया. वहीं दूसरे विजिट के दौरान प्लांट के सुपरवाइजर ने प्रदूषण नियंत्रण के अधिकारी से नोटिस लेने के लिए साफ इंकार कर दिया.