औरैया: जिले की स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस की सहायता से गौकशी मामले में फरार चल रहे दस हजार इनामिया आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बताते चले कि विगत दिनों पुलिस ने छापेमारी के दौरान गौकशी करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं फरार चल रहे एक आरोपी पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. सोमवार को पुलिस ने इनामिया की गिरफ्तारी कर कामयाबी हासिल की है.