अमरोहा : जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र में एक शव दड़ियाल गांव के पास कीकर के जंगलों में मिला. शव को देखने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पुलिस का मानना है कि युवक की धारदार हथियार से हत्या की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है.
दरअसल, अमरोहा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने शनिवार की शाम को अमरोहा पुलिस अधीक्षक का चार्ज संभाला. वहीं, रविवार सुबह थाना आदमपुर क्षेत्र के जंगलों में एक युवक का गर्दन कटा शव मिला. शव देखकर क्षेत्र के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. पुलिस को तलाशी के दौरान मृतक की जेब से ड्राइवरी लाइसेंस मिला. इसी के आधार पर उसकी शिनाख्त जनपद बदायूं के जरीफ नगर निवासी नेमपाल पुत्र शैतान सिंह के रूप में हुई है.
पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में खौफनाक वारदात, पूर्व प्रधान की चाकू गोदकर हत्या
अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक की धारदार हथियार से हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया गया है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप