अमरोहा: कोरोना वायरस के खौफ के चलते पूरे देश में हड़कम्प मचा हुआ है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के चलते स्कूल-कॉलेजों में छुट्टियां घोषित कर दी गई है. वहीं कोरोना की दहशत के बीच शुक्रवार को जनपद में एक संदिग्ध युवक को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों ने शुरुआती जांच के बाद युवक को जांच के लिए अस्पताल में भर्ती किया है. कोरोना संदिग्ध युवक अमरोहा के रजबपुर क्षेत्र का रहने वाला है. कुछ दिन पहले ही सऊदी से वापस घर लौट कर आया था.
जनपद के रजबपुर थाना क्षेत्र में रहने वाला 25 वर्षीय गुरफान सऊदी अरब में नौकरी करता है और कुछ दिन पहले ही वापस भारत लौटा था. गुरफान पिछले काफी दिनों से बुखार और जुकाम से पीड़ित था, जिसके बाद शुक्रवार को वह इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने गुरफान में कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण पाए, जिसके बाद उससे अन्य जानकारियां ली गई. गुरफान में कोरोना के लक्षण मिलने की जानकारी आलाधिकरियों को दी गई, जिसके बाद गुरफान को जिला अस्पताल में बनाये आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गुरफान के स्वास्थ्य पर नजर रखने के साथ ही उसके परिजनों की भी जानकारी जुटा रहे हैं. गुरफान भारत लौटने के बाद किस-किस से मिला, इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है. सीएमओ अमरोहा के मुताबिक गुरफान की जांच के बाद ही कोरोना को लेकर स्थिति साफ हो पाएगी. जिला अस्पताल में गुरफान की जांचे शुरू कर दी गयी है, जबकि अन्य जांचों के लिए सैम्पल हायर सेंटर भेजा जाना है. कोरोना संदिग्ध के मिलने के बाद अधिकारियों में भी हड़कम्प मचा है और मामले की रिपोर्ट शासन को भी भेजी गई है.
इसे भी पढ़ें: नाबालिग किशोरी को बंधक बनाकर दुष्कर्म, एएसपी को सौंपी गई जांच
जनपद में कुछ दिन पहले चीन से लौटे व्यक्तियों की भी निगरानी की गई थी, लेकिन जांच में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए थे. गुरफान को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है, क्योंकि देश में लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. अधिकारी जल्द ही जांच रिपोर्ट मिलने का दावा कर रहे हैं, जिसके बाद गुरफान को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.