ETV Bharat / state

नारी उत्थान केंद्र ने पति-पत्नी के बीच करवाया समझौता - initiative of nari utthan kendra at amroha

अमरोहा के एसपी दफ्तर परिसर में प्रभारी नारी उत्थान केंद्र और उनकी टीम ने दो वैवाहिक जोड़े को मिलवाया. टीम ने पति और पत्नी की समस्या सुनी और उनके विवाद को सुलझाने का काम किया.

amroha
नारी उत्थान केंद्र की पहल
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 6:43 AM IST

अमरोहाः के एसपी दफ्तर परिसर में प्रभारी नारी उत्थान केंद्र और उनकी टीम ने दो वैवाहिक जोड़े को मिलवाया. साल 2014 में वैवाहिक बंधन में बंधे संतरेश का उनके पति यशपाल सिंह से विवाद चल रहा था. हर बार इनकी तकरार बढ़ती चली गई. जिसके बाद महिला संतरेश ने अपने पति यशपाल सिंह और उसके परिवार के खिलाफ नारी उत्थान केंद्र अमरोहा पहुंचकर शिकायत की. नारी उत्थान केंद्र के प्रभारी संतोष बिश्नोई केंद्र के सदस्य विनीत कुमार अग्रवाल ने मिलकर दोनों पति पत्नी की बात सुनी और उन्हे समझाया.

टीम के पति-पत्नी के बीच करवाया समझौता
नारी उत्थान केंद्र के समझाने पर दोनों एक दूसरे के साथ रहने को राजी हो गये. इसके अलावा केंद्र के पास गजरौला थाना क्षेत्र के गांव ओसिदा के रहने वाले संजय ने अपनी पत्नी मोनिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद दोनों पक्षों को बुलाया गया. पति और पत्नी मामूली से विवाद को लेकर लड़ रहे थे. जिसका समझौता कराया गया.

अमरोहाः के एसपी दफ्तर परिसर में प्रभारी नारी उत्थान केंद्र और उनकी टीम ने दो वैवाहिक जोड़े को मिलवाया. साल 2014 में वैवाहिक बंधन में बंधे संतरेश का उनके पति यशपाल सिंह से विवाद चल रहा था. हर बार इनकी तकरार बढ़ती चली गई. जिसके बाद महिला संतरेश ने अपने पति यशपाल सिंह और उसके परिवार के खिलाफ नारी उत्थान केंद्र अमरोहा पहुंचकर शिकायत की. नारी उत्थान केंद्र के प्रभारी संतोष बिश्नोई केंद्र के सदस्य विनीत कुमार अग्रवाल ने मिलकर दोनों पति पत्नी की बात सुनी और उन्हे समझाया.

टीम के पति-पत्नी के बीच करवाया समझौता
नारी उत्थान केंद्र के समझाने पर दोनों एक दूसरे के साथ रहने को राजी हो गये. इसके अलावा केंद्र के पास गजरौला थाना क्षेत्र के गांव ओसिदा के रहने वाले संजय ने अपनी पत्नी मोनिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद दोनों पक्षों को बुलाया गया. पति और पत्नी मामूली से विवाद को लेकर लड़ रहे थे. जिसका समझौता कराया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.