अमरोहाः के एसपी दफ्तर परिसर में प्रभारी नारी उत्थान केंद्र और उनकी टीम ने दो वैवाहिक जोड़े को मिलवाया. साल 2014 में वैवाहिक बंधन में बंधे संतरेश का उनके पति यशपाल सिंह से विवाद चल रहा था. हर बार इनकी तकरार बढ़ती चली गई. जिसके बाद महिला संतरेश ने अपने पति यशपाल सिंह और उसके परिवार के खिलाफ नारी उत्थान केंद्र अमरोहा पहुंचकर शिकायत की. नारी उत्थान केंद्र के प्रभारी संतोष बिश्नोई केंद्र के सदस्य विनीत कुमार अग्रवाल ने मिलकर दोनों पति पत्नी की बात सुनी और उन्हे समझाया.
टीम के पति-पत्नी के बीच करवाया समझौता
नारी उत्थान केंद्र के समझाने पर दोनों एक दूसरे के साथ रहने को राजी हो गये. इसके अलावा केंद्र के पास गजरौला थाना क्षेत्र के गांव ओसिदा के रहने वाले संजय ने अपनी पत्नी मोनिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद दोनों पक्षों को बुलाया गया. पति और पत्नी मामूली से विवाद को लेकर लड़ रहे थे. जिसका समझौता कराया गया.