अमरोहा: जिले के शाहपुर गांव की महिलाओं ने गांव में अवैध कच्ची शराब का धंधा बंद कराने को लेकर सोमवार को हसनपुर कोतवाली का घेराव किया. इस दौरान करीब 20 से ज्यादा महिलाएं मौजूद रहीं. उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द ही यह कारोबार बंद नहीं हुआ तो भारी संख्या में अमरोहा जाकर वो एसपी कार्यालय पर धरना देंगी. इस दौरान हसनपुर कोतवाली प्रभारी ने उन्हें शराब बंद कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारी महिलाएं घर वापस लौट गईं.
बता दें कि सोमवार को हसनपुर के गांव शाहपुर कला और करनखाल की महिलाओं ने शराब बंद कराने को लेकर कोतवाली में प्रदर्शन किया. कोतवाली प्रभारी पीके चौहान ने शराब बंद कराने का आश्वासन देते हुए महिलाओं को घर भेज दिया. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने जानकारी देते हुए बताया कि शराब की वजह से उनके घर बर्बाद हो रहे हैं. महिलाओं ने कहा कि गांव में शराब का धंधा कुटीर उद्योग बन गया है. तमाम लोग नाजायज शराब बनाकर खुलेआम बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि गांव के ऐसे माहौल में छोटे बच्चे और युवा पीढ़ी तबाह हो रहे हैं और शराबी नशे में बवाल काटते हैं.
![गांव में अवैध शराब को बंद कराने को लेकर महिलाओं ने किया थाने का घेराव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13704846_img4.jpg)
यह भी पढ़ें- गुरुवार से चालू हो सकता बृजघाट का पुराना पुल, लोगों को जाम से मिलेगी राहत
करनखाल से आई महिलाओं ने बताया कि गांव में जुआ भी चरम पर है. घर के बर्तन और कीमती सामान बेचकर लोग जुए में लगा रहे हैं. जिससे छोटे बच्चों की शिक्षा पर भारी प्रभाव पड़ रहा है. फिलहाल कोतवाली प्रभारी पीके चौहान ने सभी महिलाओं की बात सुनते हुए जल्द शराब बंद कराने के साथ अवैध शराब कारोबारियों को जेल भेजने का आश्वासन दिया. इसके बाद स्थानीय अधिकारियों की बात मानते हुए सभी महिलाएं वापस घर चली गईं.
![गांव में अवैध शराब को बंद कराने को लेकर महिलाओं ने किया थाने का घेराव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13704846_img3.jpg)
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप