अमरोहाः जिले में इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही महिला ने खुदकुशी की कोशिश की. महिला ने न्यायअधिकारी ग्राम न्यायालय में ही जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके बाद उसकी हालत नाजुक हो गई. पुलिस ने फौरन महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. महिला पुलिस की कार्यशैली से नाराज थी. बीते दिनों रजबपुर थाने में ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा लिखवाया था. लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी. जिससे परेशान महिला ने खुदकुशी की कोशिश की.
ये मामला अमरोहा के धनोरा तहसील का है. आपको बता दें कि महिला की शादी करीब 1 साल पहले गौतम सागर निवासी ग्राम भटपुरा माफी थाना रजबपुर से हुई थी. महिला का आरोप है कि उसके ससुरालियों द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाता है. इसके साथ ही दहेज की मांग की जाती है. जिसका मुकदमा रजबपुर थाने में लिखवाया गया है. लेकिन रजबपुर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. महिला का ये आरोप है कि उसके नाम मायके में कुछ जमीन है. जिसको ग्राम रहमापुर माफी के ही पृथ्वी और नरेश द्वारा जमीन हड़पने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें- कटघरे में लखनऊ पुलिस! युवती के हाई वोल्टेज ड्रामे का एक और CCTV आया सामने, देखिए हकीकत
इसको लेकर उसने कई बार तहसील में प्रार्थना पत्र भी दिया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस द्वारा महिला को तहसील धनोरा से सीएचसी के लिए भिजवा दिया गया है. जहां चिकित्सकों ने महिला का उपचार किया है. जिसके बाद डॉक्टर रमाशंकर ने बताया कि महिला की हालत स्थिर बनी हुई है. उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- बेटे और देवर ने किया युवती के साथ गैंगरेप, हिंदूवादी महिला नेता ने बताया पुण्य का काम