ETV Bharat / state

खूंखार कुत्तों ने महिला पर किया हमला, मौत - हसनपुर गजरौला रोड

अमरोहा में खूंखार कुत्तों ने एक महिला को नोच -नोच कर हत्या कर दी. परिजनों ने शव के साथ हसनपुर गजरौला रोड (Hasanpur Gajraula Road) पर जाम कर दिया.

etv bharat
खूंखार कुत्तों ने महिला पर किया हमला
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 9:58 PM IST

अमरोहा: जिले में खूंखार कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि उन्होंने बुधवार को फिर एक महिला की नोच -नोच कर हत्या कर दी, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने शव के साथ रोड जाम करके प्रशासन से खूंखार कुत्तों को पकड़ने की मांग कर रहे थे.
गौरतलब है कि, दोपहर में राजवती (43) अपनी 4 महिला साथी सोनम, ममता, विमला और प्रवेश के साथ पशुओं के लिए चारा लेने गई थी. घास काटने के दौरान वहां पर मौजूद 10 से 12 खूंखार कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. बाकी महिलाएं भागकर पेड़ पर चढ़ गई. बाद में कुत्तों ने राजवती को बुरी तरह हमला बोल दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गुस्साए परिजनों को जब इस बात का पता लगा तो, उन्होंने शव के साथ हसनपुर गजरौला रोड (Hasanpur Gajraula Road) पर जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन वहां पहुंचा और खूंखार कुत्तों को पकड़ने का आश्वासन दिया.

उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार

इसे भी पढ़ेंः रामपुर एसपी बोले- मेरा बस चले तो उन मां-बाप को भेज दूं जेल, जो बेटी भाग जाने की शिकायत करते हैं

ग्रामीणों ने बताया कि 1 साल पहले भी एक मासूम बच्चे को खूंखार कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला था. उसके बाद हमने प्रशासन से उन कुत्तों को पकड़ने की गुहार लगाई थी. मगर इसके बाद भी प्रशासन ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. उन लोगों ने बताया कि खूंखार कुत्तों के डर से वे लोग घर से निकलना बंद कर दिए हैं और बच्चों को भी बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं. जब तक खूंखार कुत्तों का झुंड नहीं पकड़ा जाता, तब तक हमलोग घर से बाहर नहीं निकलेंगे.

इस मामले में हसनपुर के उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार ने बातया कि खूंखार कुत्तों ने एक महिला को नोच -नोच कर मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद गुस्साएं परिजनों ने हसनपुर गजरौला रोड जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अमरोहा: जिले में खूंखार कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि उन्होंने बुधवार को फिर एक महिला की नोच -नोच कर हत्या कर दी, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने शव के साथ रोड जाम करके प्रशासन से खूंखार कुत्तों को पकड़ने की मांग कर रहे थे.
गौरतलब है कि, दोपहर में राजवती (43) अपनी 4 महिला साथी सोनम, ममता, विमला और प्रवेश के साथ पशुओं के लिए चारा लेने गई थी. घास काटने के दौरान वहां पर मौजूद 10 से 12 खूंखार कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. बाकी महिलाएं भागकर पेड़ पर चढ़ गई. बाद में कुत्तों ने राजवती को बुरी तरह हमला बोल दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गुस्साए परिजनों को जब इस बात का पता लगा तो, उन्होंने शव के साथ हसनपुर गजरौला रोड (Hasanpur Gajraula Road) पर जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन वहां पहुंचा और खूंखार कुत्तों को पकड़ने का आश्वासन दिया.

उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार

इसे भी पढ़ेंः रामपुर एसपी बोले- मेरा बस चले तो उन मां-बाप को भेज दूं जेल, जो बेटी भाग जाने की शिकायत करते हैं

ग्रामीणों ने बताया कि 1 साल पहले भी एक मासूम बच्चे को खूंखार कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला था. उसके बाद हमने प्रशासन से उन कुत्तों को पकड़ने की गुहार लगाई थी. मगर इसके बाद भी प्रशासन ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. उन लोगों ने बताया कि खूंखार कुत्तों के डर से वे लोग घर से निकलना बंद कर दिए हैं और बच्चों को भी बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं. जब तक खूंखार कुत्तों का झुंड नहीं पकड़ा जाता, तब तक हमलोग घर से बाहर नहीं निकलेंगे.

इस मामले में हसनपुर के उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार ने बातया कि खूंखार कुत्तों ने एक महिला को नोच -नोच कर मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद गुस्साएं परिजनों ने हसनपुर गजरौला रोड जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.