अमरोहा : जिले के आदमपुर इलाके में बुधवार की रात को थ्रेशर मशीन से गेहूं निकालते समय मशीन की कपलिंग की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई. हादसे में महिला के शरीर के कई टुकड़े हो गए. हादके के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार के लोगों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव कोकापुर निवासी सुभाष ने बताया कि गुरुवार की रात को वह अपनी मां रामेश्वरी देवी के साथ खेत पर गेहूं निकालने के लिए गया था. उसकी मां थ्रेशर मशीन से गेहूं निकालने में सहयोग कर रही थी. वह गेहूं को हटा रही थी. जबकि परिवार के अन्य लोग मौके पर ही दूसरे कार्यों में व्यस्त थे. इसी दौरान किसी कारण वश रामेश्वरी देवी थ्रेशर मशीन की कपलिंग की चपेट में आ गई.
मशीन की चपेट में आकर उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जानकारी होने पर तत्काल मशीन को बंद किया गया. इसके बाद शव के हिस्सों को एकत्रित कर घर लेकर पहुंचे. महिला अपने पीछे तीन पुत्र और एक पुत्री को रोता-बिलखता छोड़ गई. गुरुवार की सुबह परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के ही गंगा घाट पर ले जाकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया. अचानक हादसे में हुए महिला की मौत के बाद से परिवार को लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
यह भी पढ़ें : दोस्त की पत्नी से छेड़खानी पड़ी महंगी, अमरोहा में युवक की हत्या