ETV Bharat / state

अमरोहा: थाने पहुंची महिला, एसएसआई पर लगाया अभद्रता का आरोप

यूपी के अमरोहा में एक महिला ने एसएसआई पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने उसके पति पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की थी.

woman accused ssi of indecency
एसएसआई पर अभद्रता का आरोप
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 5:38 PM IST

अमरोहा: जिले के पपसरा खादर गांव में एक व्यक्ति पर जानलेवा हुआ, यह व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ थाने पहुंचा था. इस महिला ने एसएसआई पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया. इसके बाद थाने में जमकर हंगामा हुआ. दरअसल दंपती तहरीर लेकर थाने पहुंचा था. आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने महिला के पति पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की थी.

बीती रात हुआ था हमला
क्षेत्र के पपसरा खादर गांव निवासी कय्यूम रविवार को अपनी भांजी के निकाह में शामिल होने गया था. वह शाम को घर वापस लौट रहा था. आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने उस पर जानलेवा किया. कय्यूम किसी तरह उसके हमले से बच गया. गांव में काफी लोग इकट्ठा हो गए. इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया. कय्यूम अपनी पत्नी और गांव के अन्य लोगों को साथ लेकर थाने में तहरीर देने पहुंचा.

महिला ने एसएसआई पर लगाया अभद्रता का आरोप
आरोप है कि एसएसआई ने महिला से अभद्रता की. इस पर महिला ने थाने में हंगामा करना शुरू कर दिया. इससे वहां पुलिसकर्मी इकट्ठा हो गए. शोर शराबा होने पर प्रभारी निरीक्षक भी मौके पर पहुंचे और महिला को समझाकर शांत किया. प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि महिला एसएसआई पर गलत आरोप लगा रही है.

अमरोहा: जिले के पपसरा खादर गांव में एक व्यक्ति पर जानलेवा हुआ, यह व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ थाने पहुंचा था. इस महिला ने एसएसआई पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया. इसके बाद थाने में जमकर हंगामा हुआ. दरअसल दंपती तहरीर लेकर थाने पहुंचा था. आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने महिला के पति पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की थी.

बीती रात हुआ था हमला
क्षेत्र के पपसरा खादर गांव निवासी कय्यूम रविवार को अपनी भांजी के निकाह में शामिल होने गया था. वह शाम को घर वापस लौट रहा था. आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने उस पर जानलेवा किया. कय्यूम किसी तरह उसके हमले से बच गया. गांव में काफी लोग इकट्ठा हो गए. इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया. कय्यूम अपनी पत्नी और गांव के अन्य लोगों को साथ लेकर थाने में तहरीर देने पहुंचा.

महिला ने एसएसआई पर लगाया अभद्रता का आरोप
आरोप है कि एसएसआई ने महिला से अभद्रता की. इस पर महिला ने थाने में हंगामा करना शुरू कर दिया. इससे वहां पुलिसकर्मी इकट्ठा हो गए. शोर शराबा होने पर प्रभारी निरीक्षक भी मौके पर पहुंचे और महिला को समझाकर शांत किया. प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि महिला एसएसआई पर गलत आरोप लगा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.