अमरोहा: जनपद में एक विधवा महिला के साथ सरेआम मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला को एक युवक बुरी तरह पीटता दिखाई दे रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है.
बता दें कि हसनपुर नगर में रहने वाली विधवा महिला का आरोप है कि मोहल्ले का ही रहने वाला पंकज अपने साथ दो महिलाओं को लाकर उसके साथ उसके घर आकर मारपीट की. इतने पर भी मन नहीं भरा तो उसने महिला की पिटाई सरेआम रास्ते पर की. पीड़िता का आरोप है कि पहले उसने घर पर जाकर उसे पीटा. इसकी शिकायत के लिए महिला कोतवाली पहुंची थी. कोतवाली पुलिस ने भी टालमटोल करना चाहा लेकिन उसके चिल्लाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. इसके बाद पीड़िता कोतवाली हसनपुर से अपने घर जा रही थी. रास्ते में पंकज और उसके साथ मौजूद दो महिलाओं ने सरेआम उसकी पिटाई की. महिला को काफी चोट आई. इस मारपीट का लाइव वीडियो किसी शख्स ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने आरोपी पंकज को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. साथ ही आरोपी का चालान कर दिया गया.
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने कहा कि अभी तक मारपीट के कारण का कोई भी कारण पता नहीं चला है. सूत्रों की मानें तो यह पूरा मामला महिला के साथ आरोपी पंकज द्वारा बलात्कार के प्रयास से जुड़ा है, जिसके बाद यह सारा बवाल मचा. महिला ने पुलिस में शिकायत की तो आरोपी पंकज ने उसके साथ अपने परिवार वालों के साथ मिलकर मारपीट की थी.