अमरोहाः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Electiobn 2022) का बिगुल बज चुका है. अमरोहा जनपद में दूसरे चरण में मतदान होना है. जिसमें सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया है. वहीं हसनपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी असिम चौधरी ने भी अपना नामांकन कर विपक्ष पर निशाना साधा है.
अमरोहा जनपद की चारों विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ( Samajwadi Party), बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) व कांग्रेस (Congress Party) ने अपने प्रत्याशियों को देरी से मैदान में उतारा है. अमरोहा हसनपुर विधानसभा (Amroha Hasanpur Assembly) से भाजपा प्रत्याशी वर्तमान विधायक महेंद्र सिंह खड्कबंसी, सपा के मुखिया गुर्जर, बसपा पार्टी के फिरे सिंह गुर्जर और कांग्रेस पार्टी ने आसिम चौधरी को मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़ें- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ निषाद पार्टी ने उतारा उम्मीदवार
कांग्रेस प्रत्याशी असिम चौधरी ने कहा कि 5 सालों में भाजपा के राज में ना ही देश का विकास हुआ है और ना ही क्षेत्र का. भाजपा विधायकों ने सिर्फ और सिर्फ अपनी जेब भरने का काम किया है.
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि मैं विधायक बनने के बाद क्षेत्र में अच्छी यूनिवर्सिटी और बेरोजगारों को रोजगार देने का काम करूंगा. आज हमारी विधानसभा एवं क्षेत्र विकास के मामले में सबसे पीछे है. आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनना तय है. मैं अपना मुकाबला किसी से नहीं मानता मैं बहुत ही भारी मतों से विजय होकर हसनपुर विधानसभा आऊंगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप