अमरोहा : दिनदहाड़े दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर मोटर साइकिल सवार हथियारबंद अपराधियों ने 8 से 10 राउंड फायरिंग (Firing in Amroha) कर हड़कम्प मचा दिया. दो युवकों को छर्रे भी लगे हैं. घायल दोनों युवकों को स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया. पुलिस ने अपराधियों की तलाश तेज कर दी है.
घटना जनपद अमरोहा के थाना गजरौला इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 की है, जहां सलारपुर गांव के पास मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद बदमाश पहुंचे और 8 से 10 राउंड फायरिंग कर मौके से फरार हो गये. घटनास्थल पर दो युवकों को फायरिंग में छर्रे भी लगे हैं. दोनों युवकों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
गजरौला के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस दोनों घायल युवकों को लेकर सीएचसी पहुंची थी. दोनों युवकों को गोली के छर्रे लगे हुए थे. प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
एक तरफ तो पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्ती से पेश आने का दावा करती है, दूसरी तरफ अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. ऐसे में सवाल है कि आम आदमी अपने आपको सुरक्षित कैसे महसूस करेगा.
इसे भी पढ़ें - अमरोहा : साली को मरवाने के लिए दी थी एक लाख 20 हजार की सुपारी, पुलिस ने किया खुलासा