अमरोहा: जिले की थाना गजरौला पुलिस ने चेकिंग के दौरान 14 एटीएम कार्ड और 270 ग्राम अफीम के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
रविवार को काछोला थाना पुलिस मंजुला चौराहे पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों सलमान और इंद्रजीत को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे एनसीआर क्षेत्र से अफीम लेकर मुरादाबाद और बरेली जिले में बेचने का काम करते हैं. आरोपियों ने बताया कि वे अमरोहा से मुरादाबाद और बरेली जाते समय हाईवे पर पड़ने वाले एटीएम में पहुंचकर लोगों से धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड बदल लेते थे और फिर इससे ऑनलाइन ट्रांसफर और शॉपिंग किया करते थे.
गजरौला पुलिस ने इन दोनों अभियुक्तों के पास से एक मोटरसाइकिल 270 ग्राम अफीम और विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. वहीं क्षेत्राधिकारी द्वारा इस कार्रवाई के दौरान जान जोखिम में डालकर अपराधियों को पकड़ने वाले सिपाही को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया.