अमरोहा: जनपद में युवा चित्रकार जुहैब खान ने कोयले से तस्वीर बनाकर दिवगंत कॉमेडियन को श्रद्धांजलि अर्पित की. जुबैर खान ने राजू श्रीवास्तव की कोयले से आठ फीट बड़ी तस्वीर दीवार पर(Coal made photo of Raju Srivastava) बनाई है. चित्रकार ने कॉमेडियन को श्रद्धांजिल अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. चित्रकार जुहैब खान अमरोही अब तक 500 से ज्यादा हस्तियों के चित्र बना चुके हैं.
कोयले से आठ फीट की तस्वीर बनाकर दी गजोधर भैया को श्रद्धांजलि - राजू श्रीवास्तव की कोयले से बनी तस्वीर
अमरोहा में एक चित्रकार ने कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव की कोयले से तस्वीर बनाकर श्रद्धांजलि (Tribute to Raju Srivastava) अर्पित की.
![कोयले से आठ फीट की तस्वीर बनाकर दी गजोधर भैया को श्रद्धांजलि etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16434584-thumbnail-3x2-keerti.jpg?imwidth=3840)
अमरोहा
अमरोहा: जनपद में युवा चित्रकार जुहैब खान ने कोयले से तस्वीर बनाकर दिवगंत कॉमेडियन को श्रद्धांजलि अर्पित की. जुबैर खान ने राजू श्रीवास्तव की कोयले से आठ फीट बड़ी तस्वीर दीवार पर(Coal made photo of Raju Srivastava) बनाई है. चित्रकार ने कॉमेडियन को श्रद्धांजिल अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. चित्रकार जुहैब खान अमरोही अब तक 500 से ज्यादा हस्तियों के चित्र बना चुके हैं.
चित्रकार जुहैब खान ने बनाई कोयले से तस्वीर
चित्रकार जुहैब खान ने बनाई कोयले से तस्वीर