अमरोहा : मामला जनपद के थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव काई मुसतकम का है. जहां पर गांव निवासी एक ग्रामीण के 14 वर्षीय बेटे की कुछ दिमागी हालत कमजोर है. गांव में ही रहने वाले मनोज की परचून की दुकान है जानकारी के अनुसार बीती शाम को किशोर दुकान पर गया था, जिसमें दुकानदार का आरोप है कि उसने किशोर को चोरी के शक में मनोज ने उसे पकड़ लिया. साथ ही रस्सी से हाथ पैर बांध दिए. जिसके बाद दुकानदार मनोज ने किशोर को पिलर से बांध दिया और उसके बाद बेल्ट से उसकी जमकर पिटाई की. बेल्ट से पिटाई करता देख ग्रामीण भारी संख्या में वहां पर इकट्ठा हो गए और किसी तरह ग्रामीणों ने किशोर को बंधन से मुक्त कराया.
वायरल हुआ वीडियो
किशोर की पिटाई होता देख वहां पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और इसी बीच एक युवक ने पिटाई का वीडियो बना लिया. कुछ समय के बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया. जिसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच पड़ताल की तो पुलिस ने दुकानदार और किशोर को पकड़कर थाने ले गई. जिसके बाद जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो मामले की जानकारी हुई. पुलिस ने दुकानदार पर शांति भंग करने का चालान किया है.
इसे भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव: आमरोहा से चुनावी चौपाल, जानिए यहां के व्यापारियों के मन का हाल