अमरोहा: जनपद अमरोहा की हसनपुर कोतवाली पुलिस ने चीनी मिल के सामने आम के बाग में हुई ताहिर की हत्या का 36 घंटे में खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने आला कत्ल को भी बरामद कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक बुधवार की सुबह जनपद अमरोहा की हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित चीनी मिल के सामने बाग के अंदर लाश मिली थी. गोली मारकर हत्या की गई थी. मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया था.
इसके बाद पुलिस हत्या की जांच पड़ताल में जुट गई थी. शुक्रवार की सुबह हसनपुर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के गांव काली खेड़ा निवासी हत्यारे ओमपाल को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा, एक तमंचा, एक खोखा कारतूस व मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया और आरोपी को जेल भेज दिया.
वहीं, इस मामले में क्षेत्राधिकारी अभिषेक यादव ने बताया कि मृतक ताहिर व आरोपी ओमपाल शराब लाकर शुगर मिल के ड्राइवर व लेबर को बेच देते थे. घटना से 1 दिन पहले मृतक ताहिर ने अमित की शराब चोरी से बेच दी थी. इसके बाद दोनों में गाली गलौज हुई थी और आरोपी अमित ने पास में पड़े डंडे से मृतक ताहिर पर वार कर दिया था. इससे ताहिर गिर पड़ा था. फंस जाने के डर से आरोपी ने तमंचे से ताहिर को गोली मार कर मार डाला था. पुलिस ने उसका शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
ये भी पढ़ेंः bareilly में फीस जमा न होने पर परीक्षा न दे पाने से दुखी छात्रा ने दी जान