अमरोहाः चीनी मिल और गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी शुक्रवार का हसनपुर चीनी मिल जाते हुए गजरौला चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने आजम खान को लेकर कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी.
गन्ना मंत्री लक्ष्मीनारायण ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इन सरकारों ने चीनी मिलों को सिर्फ बेचने का काम किया है. उन्होंने आजम खान के स्पीच मामले में कहा कि जिन लोगों ने जैसा किया है वैसा ही करेंगे. यह तो एक न एक दिन होना ही था. इन लोगों के करनी इन्हीं के आगे आ रही है. मंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों में न तो कोई विकास हुआ और न ही किसानों का कोई फायदा हुआ है.
आज भाजपा सरकार में प्रत्येक जगह पर वृद्धि हो रही है और अमरोहा के चीनी मिलों में भी वृद्धि हुई है. किसानों के चेहरे पर जो खुशी है, वह देखने को मिल रही है. मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश में चीनी मिलों के क्षेत्र में सिर्फ 28% उत्पाद की हिस्सेदारी करता है. लेकिन जब से उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार बनी है, उसके बाद से 40% उत्पाद का योगदान दे रहा है. गजरौला और हसनपुर का चीनी मिल की भी क्षमता वृद्धि बढ़ रही है. उन्होंने इस बार गन्ना भुगतान को लेकर कहा कि भुगतान 15 से 12 दिन के भीतर हो जाएगा.
ये भी पढ़ेंः सजा मिलने के बाद आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द, रामपुर विधानसभा सीट रिक्त