अमरोहा: जिले के गजरौला तिगरी में गंगा के पानी में तैरता हुआ एक पत्थर मिला है. गंगा आरती करने वाले पंडित दिनेश शर्मा ने पत्थर को पानी से बाहर निकाला और फिर वहां पत्थर देखने वालों की भीड़ लग गई. बाद में फिर उसकी जांच के लिए पत्थर को कई बार पानी में डाला गया, फिर भी वह तैरता रहा.
गंगा तिगरी धाम घाट पर मिला पत्थर
गजरौला में गंगा तिगरी धाम घाट के किनारे एक पत्थर को पानी में तैरता देख वहां मौजूद लोगों ने पुजारी को बताया. इस दौरान वहां गंगा आरती करने के लिए आए पंडित दिनेश शर्मा ने पानी में तैरते पत्थर को बाहर निकाला. उसे बाहर निकाल कर फिर से गंगा में डाला गया तो वह फिर से तैरने लगा. यह देख वहां भीड़ लग गई, कुछ ही देर में गांव के लोगों को इसका पता लगा तो भारी संख्या में गांव के लोग वहां पहुंचने लगे.
मंदिर के पुजारी ने दी जानकारी
गंगा किनारे पहुंचे ग्रामीणों ने पानी में तैरते पत्थर को देखा तो वे भी हैरान रह गए. पंडित दिनेश शर्मा ने पत्थर को बाहर निकाल कर उसका वजन कराया तो वह 10 किलो का निकला. पंडित दिनेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने 7-8 बार उस पत्थर को गंगा में डाला, लेकिन वह फिर से तैरने लगा. उन्होंने बताया कि पत्थर काफी कुदरा है, फिलहाल पत्थर पंडित दिनेश शर्मा ने अपने पास सुरक्षित रखा हुआ है.