अमरोहाः सूबे की कई सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसे लेकर सभी पार्टियां सीटों पर अपना कब्जा जमाने के लिए पुरजोर कोशिश में लगी हैं. वोटरों को अपनी ओर खींचने के लिए लोकलुभावने वायदों के साथ चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए नए-नए हथकंडे भी अपनाए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद की नौगावां सादात विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. सभी पार्टियों ने चुनाव के मैदान में अपने-अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं.
कांग्रेस प्रदेश सचिव ने चुनावी प्रचार का अपनाया नायाब तरीका
इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर कमलेश सिंह के लिए उपचुनाव में वोट मांगने के लिए कांग्रेस प्रदेश सचिव सचिन चौधरी ने नायाब तरीका अपनाया है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए गांव-गांव जाकर बैलगाड़ी से वोट मांगे. बता दें कि कांग्रेस प्रदेश सचिव सचिन चौधरी अमरोहा लोकसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं.
भाजपा सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने गुरुवार को नौगावां सादात विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही डॉक्टर कमलेश सिंह के चुनाव प्रचार के लिए बैलगाड़ी का सहारा लिया. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार ने गन्ने का बकाया भुगतान नहीं दिया है, जिससे किसान दर-दर की ठोकरें खा रहा है.
भाजपा के शासन में बढ़ी महंगाई
भाजपा सरकार के कार्यकाल में डीजल-पेट्रोल के दामों में इतना चढ़ाव आया है कि आज हमें भी चुनावी प्रचार के लिए बैलगाड़ी का सहारा लेना पड़ रहा है. महंगाई ने कमर तोड़ रखी है. उन्होंने कहा कि गाड़ी से प्रचार करने के लिए हमारे पास डीजल-पेट्रोल खरीदने के पैसे नहीं हैं. इसलिए हम आपके पास आए हैं. आप कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएं.