ETV Bharat / state

बोले शिवपाल, नहीं माने अखिलेश तो नेता जी हमारे लिए करेंगे प्रचार - अमरोहा की न्यूज़

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अखिलेश हर पार्टी से गठबंधन कर रहे हैं फिर हमसे क्यों नहीं. अगर अखिलेश को सीएम बनना है तो शुरुआत भी उन्हें ही करनी चाहिए.

सीएम बनना है तो पहले करनी होगी गठबंधन की पहल
सीएम बनना है तो पहले करनी होगी गठबंधन की पहल
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 6:44 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 1:56 PM IST

अमरोहाः पीएसपीएल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अपने भतीजे यानी कि एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि अखिलेश हर पार्टी से गठबंधन कर रहे हैं, तो फिर पीएसपीएल से क्यों नहीं. अगर अखिलेश को मुख्यमंत्री बनना है तो पहल उन्हें ही करनी चाहिए. पीएसपीएल से गठबंधन नहीं करने पर नेता जी (मुलायम सिंह यादव) उनकी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने एसपी को संकेत कर दिया है कि अगर एसपी से गठबंधन नहीं होता है, तो उनकी पार्टी कांग्रेस से मिलकर चुनाव लड़ेगी.

शिवपाल यहीं नहीं रुके उन्होंने आजम खान के बारे में कहा कि उन्हें परेशान किया जा रहा है. अखिलेश यादव को इसमें सामने आना चाहिए था. पीएसपीएल के मुखिया परिवर्तन रथ यात्रा लेकर अमरोहा के शाहविलायत साहब की बिच्छू वाली मजार पर पहुंचे. जहां उन्होंने चादर पोशी की और 2022 के विधानसभा चुनाव में विजय होने के लिए दुआ मांगी.

चाचा शिवपाल की भतीजे अखिलेश को नसीहत

उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है बीजेपी सरकार को सत्ता से जाना होगा. इन्होंने आम जनता से लेकर किसानों, गरीबों, मजदूरों की कमर तोड़कर रख दी है. रोजगार लगभग खत्म कर दिया है. ऐसे में परिवर्तन बहुत जरूरी है. इसलिए हम लोगों ने आज इस परिवर्तन रथ यात्रा को प्रदेश भर में निकाल कर लोगों को जागरूक करने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें- राजनीतिक भागीदारी के लिए बना था भागीदारी संकल्प मोर्चा, विकल्प मिलते ही बिखर गया संकल्प

शिवपाल यादव ने कहा कि जो 2022 का विधानसभा चुनाव होगा, उसको बड़े ही मजबूती के साथ लड़ेंगे. अगर मुलायम सिंह यादव की बात करें तो वो किसके साथ जाना पसंद करेंगे, ये उनके मन पर निर्भर करता है, लेकिन वो पहले भी हमारे साथ थे और 2022 के विधानसभा चुनाव में भी हमारे साथ रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अमरोहा के बाद शिवपाल सिंह यादव बिजनौर पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ गठबंधन करके अबकी बार भाजपा को भारी मतों से हराने का वो काम करेंगे. राजभर और रावण सहित ओवैसी से गठबंधन करने के मामले पर उन्होंने कहा कि उनकी कोई बात इनसे अभी नहीं हुई है. समय आने पर मीडिया को बताया जाएगा.

बोले शिवपाल, नहीं माने अखिलेश तो नेता जी हमारे लिए करेंगे प्रचार

अमरोहाः पीएसपीएल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अपने भतीजे यानी कि एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि अखिलेश हर पार्टी से गठबंधन कर रहे हैं, तो फिर पीएसपीएल से क्यों नहीं. अगर अखिलेश को मुख्यमंत्री बनना है तो पहल उन्हें ही करनी चाहिए. पीएसपीएल से गठबंधन नहीं करने पर नेता जी (मुलायम सिंह यादव) उनकी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने एसपी को संकेत कर दिया है कि अगर एसपी से गठबंधन नहीं होता है, तो उनकी पार्टी कांग्रेस से मिलकर चुनाव लड़ेगी.

शिवपाल यहीं नहीं रुके उन्होंने आजम खान के बारे में कहा कि उन्हें परेशान किया जा रहा है. अखिलेश यादव को इसमें सामने आना चाहिए था. पीएसपीएल के मुखिया परिवर्तन रथ यात्रा लेकर अमरोहा के शाहविलायत साहब की बिच्छू वाली मजार पर पहुंचे. जहां उन्होंने चादर पोशी की और 2022 के विधानसभा चुनाव में विजय होने के लिए दुआ मांगी.

चाचा शिवपाल की भतीजे अखिलेश को नसीहत

उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है बीजेपी सरकार को सत्ता से जाना होगा. इन्होंने आम जनता से लेकर किसानों, गरीबों, मजदूरों की कमर तोड़कर रख दी है. रोजगार लगभग खत्म कर दिया है. ऐसे में परिवर्तन बहुत जरूरी है. इसलिए हम लोगों ने आज इस परिवर्तन रथ यात्रा को प्रदेश भर में निकाल कर लोगों को जागरूक करने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें- राजनीतिक भागीदारी के लिए बना था भागीदारी संकल्प मोर्चा, विकल्प मिलते ही बिखर गया संकल्प

शिवपाल यादव ने कहा कि जो 2022 का विधानसभा चुनाव होगा, उसको बड़े ही मजबूती के साथ लड़ेंगे. अगर मुलायम सिंह यादव की बात करें तो वो किसके साथ जाना पसंद करेंगे, ये उनके मन पर निर्भर करता है, लेकिन वो पहले भी हमारे साथ थे और 2022 के विधानसभा चुनाव में भी हमारे साथ रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अमरोहा के बाद शिवपाल सिंह यादव बिजनौर पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ गठबंधन करके अबकी बार भाजपा को भारी मतों से हराने का वो काम करेंगे. राजभर और रावण सहित ओवैसी से गठबंधन करने के मामले पर उन्होंने कहा कि उनकी कोई बात इनसे अभी नहीं हुई है. समय आने पर मीडिया को बताया जाएगा.

Last Updated : Oct 29, 2021, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.