अमरोहा: जिले में गन्ना ब्याज हुंकार रैली का आयोजन किया जाएगा. उसी को लेकर आज किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार बीएम सिंह बिजनौर पहुंचे. उन्होंने किसानों से मिलकर रैली को सफल बनाने के लिए जगह-जगह अपील की. सरदार बीएम सिंह ने लखीमपुर खीरी मामले को लेकर कहा कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के पद पर रहते हुए अजय मिश्रा टेनी के आरोपी बेटे आशीष मिश्रा को यूपी पुलिस सजा नहीं दे पाएगी. लिहाजा सुप्रीम कोर्ट को चाहिए कि ये जांच यूपी से हटाकर किसी अन्य राज्य में ट्रांसफर की जाए, जहां बीजेपी की सरकार न हो.
बिजनौर पहुंचे किसान नेता सरदार बीएम सिंह का बड़ा बयान समाने आया है. उन्होंने, कहा लखीमपुर कांड के आरोपी मंत्री के बेटे को यूपी पुलिस बचाने में लगी है. मंत्री अजय मिश्रा लखीमपुर खीरी का राजा है और राजा के रहते हुए बेटे को फंसाना नामुमकिन है. बीएम सिंह ने कहा है कि पीएम को चाहिए कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को पद से हटा देना चाहिए. उनको शंका है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के पद पर रहते हुए सीबीआई भी निष्पक्ष जांच नहीं कर सकती. गन्ना किसानों के लिए कहा कि 27 अक्टूबर तक गन्ना किसानों को ब्याज का भुगतान हो जाएगा.
बीएम सिंह ने कहा कि सरकार ने 25 रुपये गन्ने के दाम बढ़ाए हैं जो किसानों के लिए नाकाफी हैं. हम बढ़े दाम वापस कर देंगे, लेकिन सरकार डीजल ,पेट्रोल गैस व बिजली के बढ़े दामों को वापस ले.
इसे भी पढ़ें-Lakhimpur Kheri Case: विपक्ष मांग रहा सीएम योगी का इस्तीफा तो सत्तापक्ष लगा रहा राजनीति का आरोप
गौरतलब है कि रविवार को किसान महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के खेल मैदान में केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के लिए एकत्र हुए थे. उन्होंने केंद्रीय मंत्री और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को काले झंडे दिखाने की योजना बनाई थी, जो एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वहां गए थे. जब किसान विरोध कर रहे थे, उसी समय आशीष मिश्रा की कार ने कथित तौर पर तेज गति से गुजरते हुए कई किसानों को कुचल दिया था, जिससे चार किसानों की मौके पर ही मौत हो गई थी. बाद में लखीमपुर खीरी में मौके पर ही हिंसा भड़क गई, जिसमें चार और लोगों की मौत हो गई.