ETV Bharat / state

अमरोहा में घर में सो रहे रिटायर्ड कर्मचारी की हत्या, नौकर फरार - अमरोहा में रिटायर्ड कर्मचारी की हत्या

अमरोहा में एक रिटायर्ड कर्मचारी की हत्या कर दी गई है. आशंका जताई जा रही है कि घर के फरार नौकर ने हत्या की है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 3:48 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 4:56 PM IST

अमरोहा: देहात थाना क्षेत्र के पॉश कॉलोनी आरजू एनक्लेव में घर में सो रहे 65 वर्षीय रिटायर्ड कर्मचारी की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. उसके घर का सामान बिखरा पड़ा मिला है. हत्या के बाद ही घर का नौकर फरार बताया जा रहा है. पुलिस के साथ फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई हैं. जिले के एसपी और डीएम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है.

गौरतलब है कि मामला देहात थाना क्षेत्र के आरजू एनक्लेव कॉलोनी की है. यहां के निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग रिटायर्ड शुगर मिल कर्मचारी सुभाष दुबे की सोमवार की बीती रात गला दबाकर हत्या कर दी गई. एक सप्ताह पहले ही काम पर रखे गए उनके नौकर पर लूटपाट कर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. हत्या के बाद से ही नौकर फरार बताया जा रहा है.

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक

इस मामले से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी अमरोहा आदित्य लांग्हे और डीएम वीके त्रिपाठी मौके पर पहुंचे हैं. उन्होंने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके का निरीक्षण किया है. सभी पहलुओं पर मामले की जांच की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस फरार नौकर की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि सुबह करीब 8 बजे मृतक के घर से नौकर के बाहर निकलने की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

जानकारी के मुताबिक मृतक के परिवार में उसके तीन बेटे शादीशुदा हैं, जो बाहर रहते हैं. उसकी एक बेटी बाहर रहकर पढ़ाई करती है. फिलहाल वह अपने नौकर के साथ अपने घर में अकेले रहते थे. इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि मृतक सुभाष दुबे इलाके के चर्चित व्यक्ति थे. उन्हें लोग गुरु जी कहकर बुलाते थे. वो हर साल हरिद्वार में शिवरात्रि के मौके पर भंडारा करवाते थे.

यह भी पढ़ें- कन्नौज मजदूर हत्याकांड, आज ही लौटनेवाले थे घर, कश्मीर से आई टारगेट किलिंग की खबर

अमरोहा: देहात थाना क्षेत्र के पॉश कॉलोनी आरजू एनक्लेव में घर में सो रहे 65 वर्षीय रिटायर्ड कर्मचारी की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. उसके घर का सामान बिखरा पड़ा मिला है. हत्या के बाद ही घर का नौकर फरार बताया जा रहा है. पुलिस के साथ फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई हैं. जिले के एसपी और डीएम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है.

गौरतलब है कि मामला देहात थाना क्षेत्र के आरजू एनक्लेव कॉलोनी की है. यहां के निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग रिटायर्ड शुगर मिल कर्मचारी सुभाष दुबे की सोमवार की बीती रात गला दबाकर हत्या कर दी गई. एक सप्ताह पहले ही काम पर रखे गए उनके नौकर पर लूटपाट कर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. हत्या के बाद से ही नौकर फरार बताया जा रहा है.

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक

इस मामले से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी अमरोहा आदित्य लांग्हे और डीएम वीके त्रिपाठी मौके पर पहुंचे हैं. उन्होंने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके का निरीक्षण किया है. सभी पहलुओं पर मामले की जांच की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस फरार नौकर की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि सुबह करीब 8 बजे मृतक के घर से नौकर के बाहर निकलने की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

जानकारी के मुताबिक मृतक के परिवार में उसके तीन बेटे शादीशुदा हैं, जो बाहर रहते हैं. उसकी एक बेटी बाहर रहकर पढ़ाई करती है. फिलहाल वह अपने नौकर के साथ अपने घर में अकेले रहते थे. इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि मृतक सुभाष दुबे इलाके के चर्चित व्यक्ति थे. उन्हें लोग गुरु जी कहकर बुलाते थे. वो हर साल हरिद्वार में शिवरात्रि के मौके पर भंडारा करवाते थे.

यह भी पढ़ें- कन्नौज मजदूर हत्याकांड, आज ही लौटनेवाले थे घर, कश्मीर से आई टारगेट किलिंग की खबर

Last Updated : Oct 18, 2022, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.