अमरोहा: यूपी के अमरोहा में नेशनल हाईवे-9 पर जिला प्रशासन ने कई मजारों को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल को तैनात किया था और प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में बुलडोजर द्वारा धार्मिक स्थल को गिराया गया. बताया जा रहा है कि ये धार्मिक स्थल नेशनल हाईवे-9 में अवरोध बन रहे थे. जहां नेशनल हाईवे-9 का चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है. फिलहाल नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण की बाधाएं दूर की जा रही हैं और कोर्ट के आदेश का अनुपालन किया जा रहा है.
नेशनल हाईवे-9 पर बसे सोनाली गांव में हजरत भूरे का शहीद का मजार मौजूद था. जिसे जिला प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया और नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है. इस दौरान हाई कोर्ट द्वारा मांगी गई धार्मिक स्थलों की सड़क में बाधा बनने की जानकारी के साथ-साथ हटाने की कार्रवाई की गई है.
इसे भी पढे़ं- काशी विश्वनाथ मंदिर के पक्षकार को जान से मारने की धमकी