अमरोहा: जनपद की नौगावां सादात विधानसभा में उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है, जहां एक ओर बीजेपी की तरफ से स्वर्गीय चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान मैदान में हैं तो वहीं सपा ने जावेद आब्दी को टिकट दिया है.
3 नवंबर को होने वाले नौगावां सादात विधानसभा में उपचुनाव का प्रचार जोरों पर है. इसको लेकर सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. सपा, राष्ट्रीय लोकदल और महान दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. इनका सीधा मुकाबला बीजेपी पार्टी से होने वाला है. इस दौरान ईटीवी भारत नौगावां विधानसभा पहुंचकर वोटरों के मिजाज को जानने की कोशिश की.
ग्रामीणों ने बताया कि बीजेपी के चेतन चौहान के कार्यकाल में नौगावां सादात विधानसभा में कोई विकास नहीं हुआ है. जनता बदहाल सड़कों से त्रस्त है, लेकिन सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि इस बार मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच ही है.
ग्रामीणों ने बताया कि सरकार के लचर रवैये से नाराज होकर उन्होंने सपा प्रत्याशी जावेद आब्दी को वोट देने का मन बनाया है. वहीं बीजेपी ने चेतन चौहान की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी संगीता चौहान को मैदान में उतारा है.
इसे भी पढ़ें- अमरोहा में बोले योगी, विकास और सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी