ETV Bharat / state

अमरोहा: नौगावां विधानसभा पहुंचा ईटीवी भारत, उपचुनाव पर की जनता से चर्चा - sp candidate javed abdi

यूपी के अमरोहा जनपद में नौगांवा सादात विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. इस बार मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच दिखाई दे रहा है, जिसे लेकर ईटीवी भारत ने नौगावां सादात विधानसभा पहुंचकर मतदाताओं से बातचीत की.

नौगावां विधानसभा में जनता से चर्चा.
नौगावां विधानसभा में जनता से चर्चा.
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 4:14 PM IST

अमरोहा: जनपद की नौगावां सादात विधानसभा में उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है, जहां एक ओर बीजेपी की तरफ से स्वर्गीय चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान मैदान में हैं तो वहीं सपा ने जावेद आब्दी को टिकट दिया है.

3 नवंबर को होने वाले नौगावां सादात विधानसभा में उपचुनाव का प्रचार जोरों पर है. इसको लेकर सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. सपा, राष्ट्रीय लोकदल और महान दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. इनका सीधा मुकाबला बीजेपी पार्टी से होने वाला है. इस दौरान ईटीवी भारत नौगावां विधानसभा पहुंचकर वोटरों के मिजाज को जानने की कोशिश की.

जानकारी देते ग्रामीण.

ग्रामीणों ने बताया कि बीजेपी के चेतन चौहान के कार्यकाल में नौगावां सादात विधानसभा में कोई विकास नहीं हुआ है. जनता बदहाल सड़कों से त्रस्त है, लेकिन सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि इस बार मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच ही है.

ग्रामीणों ने बताया कि सरकार के लचर रवैये से नाराज होकर उन्होंने सपा प्रत्याशी जावेद आब्दी को वोट देने का मन बनाया है. वहीं बीजेपी ने चेतन चौहान की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी संगीता चौहान को मैदान में उतारा है.

इसे भी पढ़ें- अमरोहा में बोले योगी, विकास और सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी

अमरोहा: जनपद की नौगावां सादात विधानसभा में उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है, जहां एक ओर बीजेपी की तरफ से स्वर्गीय चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान मैदान में हैं तो वहीं सपा ने जावेद आब्दी को टिकट दिया है.

3 नवंबर को होने वाले नौगावां सादात विधानसभा में उपचुनाव का प्रचार जोरों पर है. इसको लेकर सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. सपा, राष्ट्रीय लोकदल और महान दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. इनका सीधा मुकाबला बीजेपी पार्टी से होने वाला है. इस दौरान ईटीवी भारत नौगावां विधानसभा पहुंचकर वोटरों के मिजाज को जानने की कोशिश की.

जानकारी देते ग्रामीण.

ग्रामीणों ने बताया कि बीजेपी के चेतन चौहान के कार्यकाल में नौगावां सादात विधानसभा में कोई विकास नहीं हुआ है. जनता बदहाल सड़कों से त्रस्त है, लेकिन सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि इस बार मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच ही है.

ग्रामीणों ने बताया कि सरकार के लचर रवैये से नाराज होकर उन्होंने सपा प्रत्याशी जावेद आब्दी को वोट देने का मन बनाया है. वहीं बीजेपी ने चेतन चौहान की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी संगीता चौहान को मैदान में उतारा है.

इसे भी पढ़ें- अमरोहा में बोले योगी, विकास और सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.