अमरोहा: जनपद के थाना गजरौला पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी. जब आबकारी इंस्पेक्टर आर पी गुप्ता और नायब तहसीलदार धनोरा दीपक की देखरेख में 850 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया. अधिकारियों के मुताबिक नष्ट की गई अवैध शराब की कीमत लाखों में है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर अमरोहा में लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत भारी मात्रा में अवैध शराब को नष्ट भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को आबकारी स्पेक्टर आर पी गुप्ता और नायब तहसीलदार धनोरा दीपक ने एक आरोपी के पास से 850 लीटर अवैध शराब को बरामद करते हुए जेसीबी की मदद से नष्ट किया, जिसकी कीमत लाखों में है.
यह भी पढ़ें- मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को लखनऊ पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट
आबकारी प्रभारी निरीक्षक आर पी गुप्ता ने बताया कि अवैध शराब माफियाओं को लेकर पुलिस टीम लगातार चेकिंग कर रहे हैं. शनिवार को 54 मुकदमों से वंचित आरोपी को 5 लाख रुपये की अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है, जिसे थाना परिसर में गड्ढा खोद वाकर नष्ट किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप