अमरोहा: जनपद के आदमपुर थाना क्षेत्र में कारोबारी के घर हुई 38 लाख रुपये की चोरी का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. कारोबारी के घर लाखों की चोरी को अंजाम देने की योजना कारोबारी की लड़की ने ही बनाई थी. चोरी के बाद उसने अपने प्रेमी को 34 लाख रुपये की रकम सौंप दी. पुलिस ने साजिश रचने वाली प्रेमिका के साथ उसके प्रेमी और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के बीच 8 महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित कारोबारी के घर 7 फरवरी को चोरी की घटना हुई थी. कारोबारी ने शुरुआत में पुलिस को बदमाशों द्वारा डकैती डालने और नगदी लूट कर ले जाने की जानकारी दी, लेकिन पुलिस जांच में चोरी का मामला सामने आया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो शुरुआत में कोई सफलता नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने परिवार के सदस्यों पर निगरानी रखनी शुरू कर दी.
प्रेमी जागरण कार्यक्रम में करता था काम
कारोबारी की एमए पास बेटी के प्रेम संबंधों की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. इस पर पुलिस ने प्रेमी कुलदीप की जानकारी जुटाई. कुलदीप जागरण कार्यक्रम में हिस्सा लेता था और आठ महीने पहले उसके प्रेम संबंध कारोबारी की बेटी से हुए थे. कुलदीप की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी.
युवती ने बनाया था ये प्लान
लिहाजा कारोबारी की बेटी ने उसे भरोसा दिलाया था कि उसके पिता एक मकान बेचने जा रहे हैं. इसकी रकम घर में आने पर वह चोरी कर उसको देगी. पुलिस के मुताबिक, घटना से एक दिन पहले ही प्रेमिका ने कुलदीप को 34 लाख रुपये दे दिए थे. कारोबारी की बेटी कुलदीप के साथ भाग कर शादी करने की योजना बना रही थी. रुपये देने के बाद अब वह होली के बाद प्रेमी के साथ जाने की तैयारी कर रही थी, पुलिस ने आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर घटना में शामिल प्रेमी और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना में शामिल एक आरोपी अभी भी फरार है.
25 लाख 50 हजार रुपये बरामद
पकड़े गए प्रेमी कुलदीप के पास से 25 लाख 50 हजार रुपये की रकम बरामद हुई है. वहीं शेष रकम प्रेमी ने अपने निजी कार्यों में खर्च करने की बात कही है. घटना का खुलासा होने के बाद पीड़ित परिवार हैरान है. पुलिस द्वारा किये गए खुलासे के बाद परिवार सदमे में है और कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें: अमरोहा: कमरे से महिला और दो बच्चों का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस