अमरोहा: जनपद के थाना हसनपुर क्षेत्र में दीपावली की रात को बदमाशों ने 4 घरो में डकैती की थी, जिसका अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में लगी है.
बता दें कि दीपावली की रात बदमाशों ने हसनपुर के कनेक्टर रोड के नजदीक स्थित चार घरों में डकैती डाली थी. डकैतों ने परिवार को बंधक बनाकर लाखों रुपए का माल लूट लिया था. बदमाशों सैनिक कॉलोनी में पूरन सिंह के घर पर भी धावा बोला था. पूरन सिंह के घर से बदमाश से 2 लाख रुपये और उसकी पत्नी से जेवर लूटकर ले गए थे. विरोध करने पर बदमाशों ने पूरन सिंह के सिर पर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया था. शोर शराबा सुनकर जागे पूरन सिंह के छोटे भाई अरविंद ने एक बदमाश की टांग पकड़ ली थी, जिसके बाद बदमाशों ने उसे गोली मार दी थी. गोली अरविंद के सीने में लगी थी. हालांकि कई दिन चले इलाज के बाद अरविंद की हालत में सुधार हुआ था. घटना के बाद अभी तक पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.