ETV Bharat / state

Amroha Murder case : अवैध संबंधों में रोड़ा बना रहा था पति, दो लाख की सुपारी देकर करवा दी हत्या - Amroha Murder case

अमरोहा में एक शख्स की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने ही हत्या करवाई थी.

etv bharat
सीओ हसनपुर
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 10:42 AM IST

Updated : Jan 23, 2023, 11:43 AM IST

सीओ अभिषेक यादव

अमरोहाः आदमपुर थाना क्षेत्र के ढबारसी गांव में 9 जनवरी को एक व्यक्ति की हत्या का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अवैध संबंधों में बाधक बनने पर पत्नी ने अपने प्रेमी की मदद से हत्या करवा दी थी. वहीं, आरोपियों ने हत्या करने के बाद सड़क हादसा दिखाने के लिए मृतक के शरीर को बुरी तरह कुचला था. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

आदमपुर थाना क्षेत्र के ढबारसी गांव में रहने वाले कुलदीप का 9 जनवरी को सड़क के किनारे शव मिल था. देखने पर लोग भी इसे सड़क हादसा ही मान रहे थे. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर इस पूरे मामले की जांच में जुट गई थी. हसनपुर सीओ अभिषेक यादव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि मृतक कुलदीप की पत्नी लता शर्मा के करीब 5 वर्ष से आरोपी नरेंद्र से अवैध संबंध चल रहे थे. इन अवैध संबंधों का जब मृतक कुलदीप को पता चला, तो वह अपनी पत्नी लता के साथ अक्सर मारपीट करने लगा. वहीं, लता ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर दो लाख रुपये में हत्या की सुपारी दे दी थी.

आरोपी कुलदीप को गाड़ी दिखाने के बहाने घर से ले गए. वहां शराब पिलाकर उसकी हत्या की और बाद में हत्या को सड़क हादसा दिखाने के लिए उन्होंने शव को सड़क पर डालकर उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी थी. पुलिस ने पूरे मामले की गहनता से जांच करते हुए पत्नी सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पढ़ेंः Agra News : पुलिस की लापरवाही के चलते गई महिला की जान, परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा

सीओ अभिषेक यादव

अमरोहाः आदमपुर थाना क्षेत्र के ढबारसी गांव में 9 जनवरी को एक व्यक्ति की हत्या का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अवैध संबंधों में बाधक बनने पर पत्नी ने अपने प्रेमी की मदद से हत्या करवा दी थी. वहीं, आरोपियों ने हत्या करने के बाद सड़क हादसा दिखाने के लिए मृतक के शरीर को बुरी तरह कुचला था. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

आदमपुर थाना क्षेत्र के ढबारसी गांव में रहने वाले कुलदीप का 9 जनवरी को सड़क के किनारे शव मिल था. देखने पर लोग भी इसे सड़क हादसा ही मान रहे थे. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर इस पूरे मामले की जांच में जुट गई थी. हसनपुर सीओ अभिषेक यादव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि मृतक कुलदीप की पत्नी लता शर्मा के करीब 5 वर्ष से आरोपी नरेंद्र से अवैध संबंध चल रहे थे. इन अवैध संबंधों का जब मृतक कुलदीप को पता चला, तो वह अपनी पत्नी लता के साथ अक्सर मारपीट करने लगा. वहीं, लता ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर दो लाख रुपये में हत्या की सुपारी दे दी थी.

आरोपी कुलदीप को गाड़ी दिखाने के बहाने घर से ले गए. वहां शराब पिलाकर उसकी हत्या की और बाद में हत्या को सड़क हादसा दिखाने के लिए उन्होंने शव को सड़क पर डालकर उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी थी. पुलिस ने पूरे मामले की गहनता से जांच करते हुए पत्नी सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पढ़ेंः Agra News : पुलिस की लापरवाही के चलते गई महिला की जान, परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा

Last Updated : Jan 23, 2023, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.