अमरोहा: अमरोहा जनपद के गजरौला विकासखंड क्षेत्र के गांव कबीरपुर में मुख्य मार्ग पर जगह-जगह गंदगी फैल रही है, जिससे ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है. मुख्य रास्ते पर नालियों का गंदा पानी भरा होने से गांव में अनेकों प्रकार की बीमारियां भी दस्तक दे रही हैं. ग्रामीणों ने कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि से सड़क के निर्माण कराने की मांग की लेकिन नतीजा शून्य ही रहा. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों पर समस्या को अनदेखा करने का आरोप भी लगाया.
आपको बता दें कि रविवार को गजरौला विकास खंड के गांव कबीरपुर के ग्रामीण और बच्चों ने जनप्रतिनिधि के खिलाफ गांव के मुख्य रास्ते पर भरे गंदे पानी को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. जिसमें गांव के मुख्य मार्ग पर गंदा जलभराव की स्थिति लगभग पांच वर्षों से बनी हुई है. मगर अभी तक वह स्थिति जो की तो बनी हुई है ऐसे में ग्रामीणों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है, कई बार सड़क निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर हंगामा और धरना प्रदर्शन भी हुए लेकिन किसी भी स्तर से आज तक सड़क का निर्माण नहीं किया गया.
ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को लिखित पत्र देकर अपनी समस्या बताई मगर अभी तक कोई समाधान नहीं निकला. छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने में इसी गंदे जलभराव से होकर जाना पड़ता है. हल्की बारिश पर ही गलियां तालाब बन जाती हैं और रास्ते से पैदल तो क्या वाहन से भी निकलना मुश्किल हो जाता है. वहीं, गांव में जलभराव की समस्या से गांव में रिश्ते भी नहीं आ रहे. कुछ लोग अगर रिश्ता लेकर गांव आ भी गए तो गांव की स्थिति देखकर दोबारा संपर्क करने से परहेज करते हैं.
गांव में जलभराव की समस्या होने को लेकर मकानों में दरारे आ गई हैं, जिसमें कुछ मकान तो ऐसे हैं कि उसमें ग्रामीण सोते तो हैं मगर राम भरोसे. उनका कहना है कि जलभराव की समस्या हमारे लिए जिंदगी की सबसे बड़ी समस्या दिखाई दे रही है. मगर यहां के जनप्रतिनिधि या प्रशासन को कोई मतलब नहीं है.
गांव के जनप्रतिनिधि ने दी जानकारी
वहीं, गांव के जनप्रतिनिधि ने बताया कि चुनी गई पंचायतों का विकास के लिए राशि जारी होनी शुरू हो गई हैं, पंचायत द्वारा भेजे गए प्रस्तावों को भी मंजूरी के लिए विभाग के आला अधिकारियों को भेजा गया है. जैसे ही इन रास्तों का प्रस्ताव पास होता है, उसके बाद ही तुरंत इन रास्तों का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा.