अमरोहा : जिले के गजरौला क्षेत्र के चकनवाला में स्थित पोषक नहर का पैंटून पुल टूट गया. जिसके कारण लगभग 15 गांवों का संपर्क टूट गया. पैटून पुल टूटने से लोगों को आने-जाने के लिए काफी मगजमारी करनी पड़ रही है. पुल टूटने के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
![अमरोहा में रामगंगा पोषक नहर का पैंटून पुल टूटा,](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-amr-01-pool-10077_06062022165713_0606f_1654514833_954.jpg)
स्थानीय लोगों ने बताया कि पैंटून पुल से ओवरलोड वाहन उतारने की वजह से पुल क्षतिग्रस्त हुआ है. पुल को टूटे हुए 2 दिन हो गए हैं, लेकिन स्थानीय लोगों की समस्या की तरफ किसी का ध्यान नहीं है.