ETV Bharat / state

एकतरफा प्यार में पागल आशिक ने छात्रा को मारी गोली, फिर खुद को उड़ाया - Amroha crime news

अमरोहा में एकतरफा प्यार में पागल आशिक ने छात्रा को गोली मारदी. हादसे में युवक की मौत. जबकि छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका इलाज जारी है.

एकतरफा प्यार में पागल आशिक
एकतरफा प्यार में पागल आशिक
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 6:52 PM IST

अमरोहा: अगर तुम मेरी नहीं हुई तो मैं तुम्हें किसी और का भी नहीं होने दूंगा, ये डायलॉग आपने फिल्मों में सुना होगा. लेकिन यूपी के अमरोहा में सिरफिरे आशिक ने इसे सच कर दिखाया है. यहां शनिवार को थाना गजरौला में सनकी प्रेमी ने स्कूल से लौट रही छात्रा को गोली मारकर खुद को भी गोली मार ली. इसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही छात्रा का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि शनिवार की शाम लगभग 4:00 बजे थाना क्षेत्र के गांव सलारपुर निवासी वीरेंद्र सिंह की बेटी यशइंटर कॉलेज से अपने घर लौट रही थी. कानपुर रेलवे फाटक पर ट्रेन पास होने के कारण फाटक बंद था. फाटक से पूर्व ही पीछे से बाइक पर आए युवक ने पहले मानवी को गोली मारी और फिर खुद को गोली से उड़ा‌ दिया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा गया. आनन-फानन में लोगों ने दोनों की हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. जबकि छात्रा की हालत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्तपाल रेफर कर दिया.

इसके बाद लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी आदित्य लांग्हे ने आगे कहा कि युवक कई दिनों से लगातार छात्रा का पीछा कर रहा था, जिसमें छात्रा युवक को नजर अंदाज कर रही थी. जबकि ये मामला एक तरफा प्यार का बताया जा रहा है. बता दें कि घटना के बादे से इलाके में सनसनी फैली हुई है. जबकि छात्रा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें- Road Accident In kannauj: पिकअप ने साइकिल सवार पति-पत्नी व पुत्र को रौंदा

अमरोहा: अगर तुम मेरी नहीं हुई तो मैं तुम्हें किसी और का भी नहीं होने दूंगा, ये डायलॉग आपने फिल्मों में सुना होगा. लेकिन यूपी के अमरोहा में सिरफिरे आशिक ने इसे सच कर दिखाया है. यहां शनिवार को थाना गजरौला में सनकी प्रेमी ने स्कूल से लौट रही छात्रा को गोली मारकर खुद को भी गोली मार ली. इसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही छात्रा का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि शनिवार की शाम लगभग 4:00 बजे थाना क्षेत्र के गांव सलारपुर निवासी वीरेंद्र सिंह की बेटी यशइंटर कॉलेज से अपने घर लौट रही थी. कानपुर रेलवे फाटक पर ट्रेन पास होने के कारण फाटक बंद था. फाटक से पूर्व ही पीछे से बाइक पर आए युवक ने पहले मानवी को गोली मारी और फिर खुद को गोली से उड़ा‌ दिया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा गया. आनन-फानन में लोगों ने दोनों की हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. जबकि छात्रा की हालत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्तपाल रेफर कर दिया.

इसके बाद लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी आदित्य लांग्हे ने आगे कहा कि युवक कई दिनों से लगातार छात्रा का पीछा कर रहा था, जिसमें छात्रा युवक को नजर अंदाज कर रही थी. जबकि ये मामला एक तरफा प्यार का बताया जा रहा है. बता दें कि घटना के बादे से इलाके में सनसनी फैली हुई है. जबकि छात्रा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें- Road Accident In kannauj: पिकअप ने साइकिल सवार पति-पत्नी व पुत्र को रौंदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.