ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में पथराव का लाइव वीडियो वायरल - गांव ताबड़ी में पथराव

यूपी के अमरोहा में दो पक्षों में हुए पथराव का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है.

author img

By

Published : May 16, 2021, 11:05 PM IST

अमरोहाः जिले के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव ताबड़ी में ईद के दिन चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ. जिसका लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

गांव ताबडी में छतों से फेके गए पत्थर
डिडौली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव ताबडी में चुनावी रंजिश के चलते हाजी कल्लन और इंतजार का विवाद चल रहा है. ईद के दिन जब इंतजार का बेटा इमरान अपने चाचा महमूद के घर मिलने गया तो वापस लौटते समय हाजी कल्लन ने इमरान को अपने साथियों के साथ मिलकर बुरी तरह घायल कर दिया. मामले की जानकारी जब दूसरे पक्ष में हुई विवाद शुरू हो गया. आरोप यह भी है कि पड़ोस के गांव का रहने वाला पूर्व प्रधान हाजी शफीक भी हाजी कल्लन के साथ शामिल हो गया और देखते ही देखते बवाल इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों की ओर से छतों से पथराव होने लगा. जिसे किसी ने मोबाइल कैमरे से वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.

यह भी पढ़ें-जुए और सट्टे की सूचना पर दबिश देने गई पुलिस टीम पर पथराव

वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने बताया कि 14 मई को दो पक्षों के बीच पथराव हुआ था. दोनों पक्षों में से किसी ने भी तहरीर नहीं दी. वायरल वीडियो के बाद विधिक कार्रवाई की जा रही है.

अमरोहाः जिले के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव ताबड़ी में ईद के दिन चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ. जिसका लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

गांव ताबडी में छतों से फेके गए पत्थर
डिडौली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव ताबडी में चुनावी रंजिश के चलते हाजी कल्लन और इंतजार का विवाद चल रहा है. ईद के दिन जब इंतजार का बेटा इमरान अपने चाचा महमूद के घर मिलने गया तो वापस लौटते समय हाजी कल्लन ने इमरान को अपने साथियों के साथ मिलकर बुरी तरह घायल कर दिया. मामले की जानकारी जब दूसरे पक्ष में हुई विवाद शुरू हो गया. आरोप यह भी है कि पड़ोस के गांव का रहने वाला पूर्व प्रधान हाजी शफीक भी हाजी कल्लन के साथ शामिल हो गया और देखते ही देखते बवाल इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों की ओर से छतों से पथराव होने लगा. जिसे किसी ने मोबाइल कैमरे से वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.

यह भी पढ़ें-जुए और सट्टे की सूचना पर दबिश देने गई पुलिस टीम पर पथराव

वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने बताया कि 14 मई को दो पक्षों के बीच पथराव हुआ था. दोनों पक्षों में से किसी ने भी तहरीर नहीं दी. वायरल वीडियो के बाद विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.